बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर जंगल में किया दुष्कर्म आरोपी को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जशपुर :- थाना-तुमला क्षेत्रान्तर्गत निवासी पीड़िता दिनांक 14-03-2021 को थाना-तपकरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रमाकांत सिदार निवासी-मयुरचुंदी ने माह-जुलाई/2020 में फोन के माध्यम से उससे परिचय बनाकर दिनांक 13-07-2020 को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देते हुए कोतेबिरा मंदिर में उसे मंगलसूत्र पहनाकर अब तुम मेरी पत्नी बन गई हो कहते हुए जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके पश्चात् आरोपी कई बार पीड़िता के गांव जाकर | उसे जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। माह-जनवरी/2021 में आरोपी रमाकांत सिदार पीड़िता को अपने साथ बैंगलोर ले गया था वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ बैंगलोर से वापस आते समय दिनांक 07-03-2021 को लुड़ेग में बाल कटाकर आता हूं कहकर पीड़िता को छोड़कर भाग गया, रिपोर्ट पर थाना-तपकरा में अपराध क्रमांक 34/2021 धारा 376(2)(ढ),506 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश एवं एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही के दौरान आरोपी की पतासाजी करते हुए रिपोर्ट के दो दिनों में ही आरोपी रमाकांत सिदार पिता रघु सिदार उम्र 21वर्ष निवासी-मयुरचुंदी चौकीकरडेगा थाना-तपकरा जिला-जशपुर (छ0ग0) को अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 16-03-2021 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 17-03-2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण में संपूर्ण विवेचना एवं कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक श्री बंशनारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक क्रमांक 385 अजय लकड़ा, आरक्षक क्रमांक 568 राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक क्रमांक 582 दिनेश्वर यादव, महिला आरक्षक क्रमांक 489 निशा तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये