कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की अपील करते हुए जशपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च….

जशपुर :- आज दिनांक 10-04-2021 को श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी के नेतृत्व में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में जशपुर पुलिस के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की अपील करते हुए जिला प्रशासन जशपुर द्वारा आगामी दिनांक 11 अप्रैल 2021 से 18 अप्रैल 2021 तक कम्पलीट लाॅकडाउन के मद्देनजर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला मुख्यालय जशपुर सहित जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क्/फेस कवर एवं सेनेटाइजर का उपयोग करें जिससे महामारी संक्रमण से आप तथा आपका परिवार सुरक्षित रहे। किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस कंट्रोल रूम जशपुर के मोबाइल नंबर 9479130105 एवं 9479193699 से संपर्क करें। जशपुर पुलिस आपकी सेवा ,सुरक्षा, सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।