लाखों का सोना-चांदी की ज्वेलरी एवं नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को थाना-सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

जशपुर :- दिनांक 24-02-2021 को प्रार्थी राजू सोनी पिता स्व0 श्री रामचन्द्र सोनी, निवासी-करबला रोड जशपुर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 24-02-2021 को अपने रूम में सो रहा था कि करीब 05ः30 बजे सुबह उसकी मां रामप्यारी देवी रूम अंदर आकर उसे उठाकर बताई कि करीब 05ः00बजे सुबह बाथरूम गई थी करीब आधा घंटा बाद वापस आकर कमरे की सफाई करने लगी तो देखा कि खाट के नीचे रखा पेटी नहीं था, कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर चोरी कर ले गया है। पेटी में प्रार्थी कीे मां का पुराना सोना-चांदी का जेवर सोने का हार सेट, सोने का कंगन एक सेट, सोने का मंगलसूत्र एक नग, सोने की अंगूठी तीन नग, सोने का कान का रिंग एक नग, सोने का चैन एक नग, चांदी का पायल तीन नग, चांदी का चैन दो नग, चांदी की बिछिया पांच जोड़ी कीमत लगभग पैंतीस हजार रूपये एवं नगदी रकम लगभग 10,000/-रूपये, प्रार्थी की मां के कपड़े, घर का पट्टा कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर में घुसकर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 54/2021 धारा 457, 380 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशि-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान दिनांक 28-02-2021 को संदेही आरोपी शिवम गुप्ता उर्फ आसू उर्फ डेन्डु को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह दिनांक 24-02-2021 को सुबह करीब 05ः00बजे अपने घर के पास कव्वाली मैदान में घुम रहा था तब राजू सोनी की मां घर का दरवाजा खोल कर बाहर गई थी, घर के पास जाकर देखने पर अंदर कोई नहीं दिखा, घर के अंदर घुसकर तीसरे नंबर का कमरा का दरवाजा खुला था जिसमें खाट के नीचे पेटी रखा था उसे अपने साथ लेकर भाग गया, बाहर छोटे तालाब के सीढ़ी में ले जाकर बक्सा खोलने पर बक्सा में पहनने का कपड़ा, कागजात और सोने-चांदी का जेवरात तथा नगदी रकम मिला। कागजात, कपड़ा व बक्सा को पानी में फेंककर सोना-चांदी के जेवर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करने लगा, उसके बस्ती के पास का दर्जी मोहल्ला का मिन्टु अंसारी को सोने का चैन तथा दो जोड़ी चांदी का पायल को दो हजार रूपये में देना तथा शेष सोना-चांदी का आभूषण को छोटे तालाब जशपुर के सीढ़ी के बगल में गड्डा खोदकर प्लास्टिक पन्नी डालकर दबा दिया एवं नगदी रकम को खा-पीकर खर्च कर दिया बताने पर आरोपी के द्वारा पेटी पहनने का कपड़ा एवं सोने-चांदी का जेवरात पेश करने पर 69.30 ग्राम सोने के आभूषण तथा 77.83 ग्राम चांदी की ज्वेलरी बरामद कर जप्ती किया गया। आरोपी शिवम् गुप्ता उर्फ आसू उर्फ डेन्डु पिता ओमप्रकाश गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी-करबला रोड जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 28-02-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी कोे पकड़ने में श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे निरीक्षक थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सहायक उप निरीक्षक श्री हीरालाल बाघव, प्रधान आरक्षक मनोज कुमार सिंह, आरक्षक दीपक भगत, रितेश बघेल एवं नगर सैनिक विद्याधर यादव का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी:- षिवम् गुप्ता उर्फ आसू उर्फ डेन्डु पिता ओमप्रकाष गुप्ता उम्र 23वर्ष निवासी करबला रोड जषपुर, जिला-जषपुर (छत्तीसगढ़) लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये