जशपुर अन्तर्राज्यीय मानव तस्कर गिरोह का नारायणपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) से 01 आरोपी एवं सरगुजा से 03 आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जशपुर :- थाना-नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत की नाबालिक बालिका को अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनांक 19-02-2021 को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती कहीं ले गये थे कि रिपोर्ट पर थाना-नारायणपुर में अपराध क्रमांक 36/2021 धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा प्रभारी एसडीओपी बगीचा श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में सायबर सेल पुलिस कार्यालय जशपुर से अपहृता बालिका के मोबाइल नंबर का काॅल डिटेल एवं लोकेशन प्राप्त कर थाना-करमा जिला-सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) लोकेशन बताने पर अपहृता बालिका तथा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी तथा बरामदगी हेतु पुलिस टीम नारायणपुर थाना के स0उ0नि0 जयनंदन मार्बल के नेतृत्व में जिला-सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) भेजा गया।
थाना-करमा जिला-सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) पुलिस के सहयोग से अपहृता बालिका को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर संदेही 04 आरोपियों क्रमश: 1. मनोज कुमार पिता लल्लू प्रसाद उम्र 28वर्ष निवासी-बारीमेहवा थाना-करमा जिला-सोनभद्र (उत्तरप्रदेश), 2. प्रसन्नजीत व्यापारी पिता संतोष व्यापारी उम्र 24वर्ष निवासी-सांई मंदिर रोड़ गांधीनगर थाना-गांधीनगर अंबिकापुर जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़), 3. सोनम व्यापारी पति प्रसन्नजीत व्यापारी उम्र 20वर्ष निवासी ग्राम-बलकपोड़ी थाना-कापू जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) एवं 4. अपचारी बालिका को हिरासत में लिया गया। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा अपहृता से पूछताछ करने पर अपहृता बालिका ने बताया कि उसे अंबिकापुर लाकर आरोपियों द्वारा जबरदस्ती मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) ले गये और वहां आर्केस्ट्रा संचालक मनोज कुमार द्वारा नाचगान कराना तथा घर में बंधक रखकर घरेलु काम कराते थे। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध धारा 370, 34 भादवि. जोड़ी गई। उक्त 04 आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 01 अपचारी बालिका को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया तथा शेष 03 आरोपियों को दिनांक 13-05-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण में अपहृता बालिका को बरामद करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक जयनंद मार्बल थाना-नारायणपुर तथा महिला आरक्षक रिम्पा पैंकरा, नगर सैनिक ओमप्रकाष यादव, बिरेन्द्र भगत एवं सायबर सेल पुलिस कार्यालय जषपुर के स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।
आरोपीगण:-
1. मनोज कुमार पिता लल्लू प्रसाद उम्र 28वर्ष निवासी-बारीमेहवा थाना-करमा जिला-सोनभद्र (उत्तरप्रदेष)
2. प्रसन्नजीत व्यापारी पिता संतोष व्यापारी उम्र 24वर्ष निवासी-सांई मंदिर रोड़ गांधीनगर थाना-गांधीनगर अंबिकापुर जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़)
3. सोनम व्यापारी पति प्रसन्नजीत व्यापारी उम्र 20वर्ष निवासी ग्राम-बलकपोड़ी थाना-कापू जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
4. अपचारी बालिका
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये