जशपुर : अनाचार के आरोपी को थाना-कांसाबेल पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जशपुर :- दिनांक 05-03-2021 को थाना-कांसाबेल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम का निवासी प्रार्थी ने थाना-कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर अपने साथ ले गया है, रिपेार्ट पर गुम इंसान पर से अपराध क्रमांक 37/2021 धारा 363 भादवि.पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही करते हुए अपहृता एवं आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान दिनांक 06-03-2021 को आरोपी का ग्राम-ईला/कापू तरफ रहने का पता चलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता को दस्तयाब करते हुए आरोपी को थाना-कांसाबेल लाकर प्रकरण में धारा 366, 376,376(2)(एन) भादवि. 5,6 पाॅस्को एक्ट जोड़ी गई एवं आरोपी अनिल भारतेन्दु पिता स्व0 लूधरू भारतेन्दु उम्र 27वर्ष निवासी ईला थाना-पत्थलगांव को पूछताछ करने से जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 07-03-2021 को घटना के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त प्रकरण में सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी थाना प्रभारी कांसाबेल, आरक्षक किषोर यादव, महिला आरक्षक मंजू यादव, नगर सैनिक जोगेन्द्र यादव, नरेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये