छत्तीसगढ़

महासमुंद : सरायपाली में कट्टा दिखाकर लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार दो आरोपियों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम दोनों आरोपी मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले..

महासमुंद :- प्रार्थिया श्रीमती पुष्पा पटेल पति राजेश कुमार पटेल उम्र 30 साल ग्राम उत्तर बिछिया थाना सरायपाली द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 23.01.2021 को शाम करीब 05 बजे वह अपने दुकान में थी कि उसी समय 02 अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक CG 11 BB 7015 में आये और दुकान के बाहर मोटर सायकल खड़ी करके सामान खरिदने के बहाने दुकान में आकर प्रार्थिया के गले में पहने सोने के मंगलसुत्र करीबन 09 ग्राम कीमती 45,000 रूपये को अचानक खींचकर लूट कर भाग जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 29/2021 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना में लिया गया। घटना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरीत कार्यवाही करने का निर्देश देने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन पर तत्काल अलग अलग टीम तैयार कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। एक टीम थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव, सउनि बसंत पाणिग्राही के साथ एवं एक टीम सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपुत के साथ पतासाजी में लगा हुआ था कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक संदिग्ध व्यक्ति दुलारपाली में घूम रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसे हिकमत अमली से पुछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद एजाज अंसारी पिता मोहम्मद दिलसाद अंसारी उम्र 28 साल जाति मुसलमान साकिन सदरूद्दीननगर थाना नेहटो जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का होना बताया एवं पिछले चार दिन से अपने साथी नदीम सिद्दिकी के साथ सरायपाली में आकर किराये में रहना बताया। पिछले सप्ताह ही बिलासपुर से अपने मौसी के यहां से मोटर सायकल क्रमांक CG11BB7015 को लेकर आना एवं दिनांक 23/01/2021 को अपने साथी नदीम सिद्दिकी के साथ दोनों ग्राम बिछियां में सुरज किराना स्टोर में प्रार्थिया पुष्पा पटेल के द्वारा गले में पहने हुए सोने के मंगल सूत्र कोसा धागा में गूंथा हुआ सोने का एक पदक और 12 गेंहू दाना वजनी करीबन 09 ग्राम कीमती 45,000 रूपये को लूट करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा बताया गया कि दिनांक 23/01/2021 को अपने साथी नदीम सिद्दिकी के साथ मोटर सायकल से ग्राम बिछियां गया था जहां सूरज किराना दुकान के सामने मोटर सायकल खड़े कर दुकान में सामान खरीदने के बहाने गये।

दुकान में श्रीमति पुष्पा पटेल अकेली थी जिसे साबून खरीदने के बहाने पास में गये एवं उसके गले में पहने सोने का मंगलसूत्र को खींचकर अपने साथी नदीम सिद्दिकी के साथ मोटर सायकल से भाग गये। भागते समय रास्ते में पीपल पेड़ के पास मोटर सायकल को खड़ी कर लूटे हुए सोने के मंगलसूत्र जिसमें एक सोने का पदक और 12 गेंहू दाना एवं एक नग देसी कट्टा तथा दो नग जिंदा कारतूस को पीपल पेड़ के नीचे में छुपाकर रखना बताया तथा अपने दूसरे साथी नदीम सिद्दिकी को घटना के बाद से फरार होना बताया। उक्त सामाग्री को बरामद कर सोने का एक पदक , 02 नग गेंहू दाना , एक नग देशी कट्टा , 02 जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG11 BB 7015 को जप्त किया गया है। फरार आरोपी नदीम सिद्दिकी एवं आरोपी मोहम्मद एजाज अंसारी उत्तर प्रदेश के आदतन अपराधी हैं । फरार आरोपी के पास भी हथियार एवं कारतूस होने का पूर्ण संभावना है।

यह संपूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि बसंत पाणिग्राही, सउनि नीलांबर सिंह नेताम, सउनि नवधाराम खाण्डेकर, प्र.आर. श्रवण दास , मिनेश ध्रुव ,जयंत बारीक , अशोक बाघ ,आरक्षक अनिल मांझी, चन्द्रमणी यादव, दिलीप पटेल, विपिन सिदार, तुंगजध्वज सिंह देवान, शिवशंकर राज, राकेश साहू , युगल पटेल , त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, पियुष शर्मा हेमंत नायक, योगेंद्र दुबे एवं अन्य थाना सरायपाली स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!