जशपुर : युवती को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, युवक बना लूट का शिकार, बदमाशों ने कट्टा दिखाकर लूट ली बाइक आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
जशपुर :- प्रार्थी पुरूषोत्तम पैंकरा निवासी ग्राम-मयुरनाचा भेलवांटोली, थाना-बागबहार जिला-जशपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02-11-2020 को वह अपना ड्रायविंग लायसेंस बनवाने जशपुर आ रहा था तभी तमता पंडरीपानी अटल चौक के पास 01 लड़की मिली जो जशपुर तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी, प्रार्थी उसे अपनी मोटर सायकिल में बैठाकर बांकीटोली जशपुर पहुंचा दिया तभी लड़की ने प्रार्थी का मोबाईल फोन मांग कर दीदी से बात करती हूं कहकर बात की और बताई कि दीदी बाहर गई है उसे आने में देरी होगी चलो आटापाठ घुमने चलते हैं कहकर शिकारगाह ले गई वहां प्रार्थी से फिर से मोबाईल मांगकर किसी से बात की, बात करने के बाद 02 अज्ञात लड़के आये और प्रार्थी को कट्टा-चाकू दिखाकर डरा धमकाकर मोटर सायकिल की चाबी लेकर लड़की को भगा दिये और दोनों लड़के भी भाग गये, प्रार्थी मोटर सायकिल को ढुलाते हुए जशपुर की तरफ आ रहा था तभी सारूडीह घाट के पास उक्त दोनों लड़के मिले और मारपीट कर प्रार्थी की मोटर सायकिल यामहा आर-15 सी एक्स 3135 को तथा 01 मोबाईल एवं 100/-रूपये नगदी रकम को लूट कर भाग गये,
रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 223/20 धारा 294, 323, 506, 394, 120-बी, 201 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव के दिशा-निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मोबाईल काॅल डिटेल के आधार पर 01 आरोपी सोहेल खान पिता शाहिद अली, उम्र 24वर्ष निवासी-करबला रोड जशपुर को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने साथी जावेद शाह पिता जिब्राईल शाह उम्र 21वर्ष निवासी-करबला रोड जशपुर के साथ मिलकर प्रार्थी से विवो वाई 9-1 मोबाईल एवं मोटर सायकिल यामहा आर-15 सी एक्स 3135 को लूट कर भाग गये थे, लूटने के बाद जावेद शाह ने लूटी हुई मोटर सायकिल को अपने बड़े भाई तबरेज शाह पिता जिब्राईल शाह उम्र 24 वर्ष निवासी-करबीला रोड जशपुर को दे दिया था जिसे पुलिस ने जप्त कर कब्जे में ले लिया है। प्रकरण के 02 आरोपी क्रमशः सोहेल खान एवं तबरेज खान के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 27-01-2021 को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा फरार 01 अन्य आरोपी जावेद शाह की पता तलाश की जा रही है। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल हीरो एच एफ सोल्ड को भी जप्त कर लिया गया है।
प्रकरण में आरोपी को पकड़ने व कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक तेजेस्वरी स्वर्णकार, स0उ0नि0 जोसिक राम कुर्रे, हीरालाल बाघव, आरक्षक पवन पैंकरा, शोभनाथ सिंह, नगर सैनिक अमृत निराला का सराहनीय योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये