नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
जशपुर :- प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.11.2020 को इसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिषा-निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जषपुर उनैजा खातून अंसारी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जषपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार व निरीक्षक लक्ष्मण लक्ष्मण सिंह धुर्वे के मार्गदर्षन में उ.नि. के.पी. सिंह हमराह स्टाॅफ आर. 595, म.आर. 95, 48 की टीम बनाकर टीम के द्वारा अहमदनगर कर्जत (महाराष्ट्र) जाकर नाबालिग बालिका को आरोपी अतुल कुमार सिंह चैहान निवासी सुल्तानपुर नवादा नगला पैंठ थाना बेवर जिला मैनपुरी (उत्तर प्रदेष) के कब्जे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना जषपुर लाया गया।
आरोपी से पूछताछ दौरान बताया कि वह नाबालिग बालिका को फोन द्वारा उसे बहला-फुसलाकर नागपुर (महाराष्ट्र) तक बुलाया और उसे अहमदनगर कर्जत (महाराष्ट्र) ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सिटी कोतवाली जषपुर में अपराध क्र. 227/20 धारा 363, 366(क), 376 भा.द.वि. एवं 5, 6 पाॅक्सो एक्ट के तहत् अपराध दर्ज कर दिनांक 01.02.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, उ.नि. के.पी. सिंह, आरक्षक शोभनाथ सिंह, प्रसन्न सिंह, रामबरन साय, धीरेन्द्र मधुकर, म.आर. पुनम तिर्की, रष्मि तिर्की का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये