छत्तीसगढ़

महासमुंद : चोरी हुए 07 नग अलग अलग मोटर सायकल के साथ 07 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…

महासमुन्द : दिनांक 25/07/2022 को मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम छिन्दौली के अपचारी बालक अपने साथी के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी कर बिक्री किये है। उक्त सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना पटेवा की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं उनके निशानदेही पर मौके छिलपावन चौक में घेराबंदी कर एक नाबालिक लड़का को पकड़ा जो पुछताछ करने पर अपने अन्य तीन नाबालिक साथियो के साथ मिलकर बावनकेरा उर्स पाक मेला के समय मेला से तथा बावनकेरा चौक NH 53 रोड से तथा खल्लारी मेला के समय खल्लारी मंदिर के नीचे और महासमुंद रेल्वे स्टेशन के पास कुल अलग अलग 07 नग मोटर सायकल चारो मिलकर चोरी करना तथा उक्त मोटर सायकल में से 05 नग मोटर सायकल को ग्राहक तलाश करके अश्वनी कुमार खुंटे के पास 01 मोटर सायकल, हेमन्त कठुरे के पास 01 मोटर सायकल, छबि दीवान के साथ 03 मोटर सायकल को बेचना तथा 02 नग मोटर सायकल में से 01 नग मोटर सायकल को खुद रखना तथा 01 नग मोटर सायकल अपने नाबालिक साथी को रखना बताया ।

अपचारी बालक के निशानदेही पर अपचारी बालक के घर से एक नग स्कुटी होण्डा एक्टिवा क्रमांक CG 06 GG 2264 कीमती 10,000 रूपये तथा अपचारी बालक के घर से एक नग मोटर सायकल हीरो होण्डा HF डीलक्स क्रमांक CG 06 C 141 अस्पष्ट कीमती 18,000 रूपये को तथा मोटर सायकल खरीदी करने वाले आरोपी अश्वनी खुंटे निवासी ग्राम छिन्दौली के पास से एक नग मोटर सायकल HF डीलक्स लाल काला बिना नम्बर कीमती 18,000 रूपये, आरोपी हेमन्त कठुरे निवासी छिलपावन के पास से एक नग मोटर सायकल हीरो HF डीलक्स बैंगनी काला रंग बिना नम्बर का कीमती 6,000 रूपये का तथा आरोपी छबि दीवान वार्ड क्रमांक 02 महासमुंद निवासी के पास से 03 नग मोटर सायकल पैशन प्रो लाल काला बिना नंबर कीमती 5,000 रूपये, मोटर सायकल हीरो होण्डा HF डीलक्स लाल काला बिना नंबर कीमती 5,000 रूपये, मोटर सायकल हीरो होण्डा CB साईन लाल काला रंग बिना नंबर कीमती 15,000 रूपये, कुल 07 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 77,000 रूपये का मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपीयों एवं अपचारी बालको को गिरफ्तार कर आरोपियो/अपचारी बालको के विरूद्ध धारा 41(1+4) जाफौ, 379, 411 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज, अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन मे निरीक्षक गोपाल ध्रुर्वे थाना प्रभारी पटेवा, उप निरीक्षक संजय राजपूत सायबर सेल प्रभारी, सउनि0 ललित चन्द्रा, बलराम साहू, प्रआर अशवंत मन्नाडे, आर0 मुकेश चन्द्राकर, सौरभ तोमर, कामता आंवडे, दिनेश साहू, विकास चन्द्राकर, सुनील चन्द्रवंशी, संजय सोनी, गिरवर साहू, लिकेश धनकर एवम थाना पटेवा द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपी-

(01) अश्वनी कुमार खुंटे पिता उदय राम खुंटे उम्र 32 साल साकिन छिंदौली थाना पटेवा, जिला महासमुंद छ.ग.

(02) हेमंत कठुरे पिता सोमनाथ कठुरे उम्र 35 साल साकिन छिलपावन थाना पटेवा, जिला महासमुंद छ.ग.

(03) छबी दीवान पिता बैसाखु राम दीवान उम्र 28 साल साकिन पतोरा, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद छ.ग. हाल मुकाम ईमलीभांठा महासमुंद थाना व जिला महासमुंद छ.ग.

अन्य 04 अपचारी बालक।

जप्त सामग्री:-

01 एक नग स्कुटी होण्डा एक्टिवा क्रमांक CG 06 GG 2264 कीमती 10,000 रूपये

02 एक नग मोटर सायकल हीरो होण्डा HF डीलक्स क्रमांक CG 06 C 141 अस्पष्ट कीमती 18,000 रूपये

03 एक नग मोटर सायकल HF डीलक्स लाल काला बिना नम्बर कीमती 18,000 रूपये

04एक नग मोटर सायकल हीरो HF डीलक्स बैंगनी काला रंग बिना नम्बर का कीमती 6,000 रूपये

05 नग मोटर सायकल पैशन प्रो लाल काला बिना नंबर कीमती 5,000 रूपये,

06 एक मोटर सायकल हीरो होण्डा HF डीलक्स लाल काला बिना नंबर कीमती 5,000 रूपये,

07 एक मोटर सायकल हीरो होण्डा CB साईन लाल काला रंग बिना नंबर कीमती 15,000 रूपये कुल 07 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 77,000 रूपये।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!