जांजगीर-चांपा : कभी 1 कभी 2 सीट कम कर देते हैं, इस बार वादा कीजिये 11 की 11 सीटों पर जिताएंगे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विजय संकल्प शंखनाद रैली में शामिल हुए..
जांजगीर-चांपा : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “छत्तीसगढ़ में पूर्व की एक नाकारा सरकार (कांग्रेस सरकार) ने न नक्सलवाद पर लगाम लगाई न प्रदेशवासियों को न्याय दिलाया। बल्कि लाखों-करोड़ के घपले-घोटाले करके प्रदेश की जनता के साथ अन्याय करने का काम किया आने वाला चुनाव देश को पूर्ण विकसित और भारत माता को विश्व गुरु बनाने वाला चुनाव है 60 करोड़ गरीबों को नल जल योजना के तहत मोदी सरकार ने पानी दिया अर्थतंत्र को मोदी जी आगे लेकर गए। पहले 11वें नंबर पर थे, आज पांचवें पर हैं। एक बार और मोदी जी को ला दो हम तीसरे स्थान पर पहुंच जायेंगे।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दुनिया में पहुंचाने और एक अलग पहचान दिलाने का काम मोदी जी की सरकार ने किया 370 का नासूर कश्मीर में हमेशा परेशान करता था। मोदी जी ने इसे समाप्त कर दिया और कश्मीर को भारत से हमेशा-हमेशा के लिए जोड़ दिया जो वादा मोदी जी ने किया है, वह पत्थर की लकीर है। सभी गारंटी छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा करेगी छत्तीसगढ़ तो भगवान श्री राम का ननिहाल है, 500 साल से प्रभु श्री राम विराजमान नहीं हो पा रहे थे, 75 साल से अवरोध रहा है लेकिन 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर मोदी जी ने इस काम को पूरा कर दिखाया तीसरी बार आप सब मिलकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाओ, देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे और विकसित बनाएंगे।
आजादी के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ में मोदी जी ने 38 लाख घरों को पीने का पानी और शौचालय दिया है मोदी की गारंटी पूरा करने विष्णु सरकार वचनबद्ध है, 2 महीने में 30 टका मोदी की गारंटी पूरी कर दी मोदी राज में सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान; दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का किया सम्मान 75 साल से कांग्रेस ने राममंदिर को लटकाए रखा, मोदी जी ने आते ही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करा दी उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करते हुए कहा- आप लोग कभी 1 कभी 2 सीट कम कर देते हैं, इस बार वादा कीजिये कि आप लोग 11 की 11 सीटों पर बीजेपी को जिताएंगे।