छत्तीसगढ़

कमरे अंदर प्रवेश कर कुल 04 नग मोबाईल फोन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर – प्रार्थी महेश तारक ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मौल श्री विहार खनिज नगर रायपुर में अपने दोस्तों के साथ एक होटल द्वारा दिये गये कमरे में एक साथ रहता है तथा होटल में तीनों हाउस कीपिंग का काम करते है। दिनांक 14.12.2022 की रात्रि प्रार्थी अपने दोस्तों के साथ कमरे में सो रहा था तथा तीनों मोबाईल फोन को अपने पास रखें थे। दिनांक 15.12.2022 को सुबह उठकर देखें तो तीनों का मोबाईल फोन नहीं था। कोई अज्ञात चोर कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर तकिये के पास रखें 03 नग मोबाईल फोन को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 769/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार प्रार्थी सौरभ साहू निवासी विधायक कालोनी तेलीबांधा ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 14.12.22 की रात्रि अपने कमरे में सो रहा था तथा मोबाईल फोन को कमरे में रखा था, कि प्रार्थी दिनांक 15.12.22 को सुबह उठकर देखा तो उसका रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन नहीं था। कोई अज्ञात चोर कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर कमरे में रखें प्रार्थी के मोबाईल फोन को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 770/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मोबाईल फोन चोरी की उक्त घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी, थाना प्रभारी तेलीबांधा एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतााजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण व मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान तेलीबांधा चोके लाल बस्ती निवासी मिलन थापा के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी मिलन थापा की पतासाजी कर उसके पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मिलन थापा द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी मिलन थापा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 04 नग मोबाईल फोन एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त ड्यिूट वाहन क्रमांक सी जी/04/एल पी/2344 जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

आरोपी मिलन थापा पूर्व में भी थाना तेलीबांधा से दुष्कर्म के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी – मिलन थापा पिता मन बहादुर थापा उम्र 26 साल निवासी चोके लाल बस्ती थाना तेलीबांधा रायपुर।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!