नैला : लूट के तीन आरोपी कुछ घण्टे के भीतर गिरफ्तार, लूट की रकम एवं सामान बरामद….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
चौकी नैला – दिनांक 25.11.20 के रात्रि 08/30 बजे प्रार्थी विजय पटेल निवासी पाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने चाचा के लड़के के साथ अपने एक अन्य साथी को मोटर सायकिल से छोड़ने ग्राम बोड़सरा गया हुआ था शाम करीब 7 बजे जब वापस आ रहे थे उसी समय बोड़सरा शराब भट्ठी के पास कुछ लड़के प्रार्थी और उसके भाई का रास्ता रोककर हाथ मुक्का और डंडे से मारपीट कर प्रार्थी के जेब मे रखे 15800 रुपये, मोबाइल एवं मोटरसाइकल को लूट लिए थे…
उक्त रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम बोड़सरा के तीरथ पटेल, मनीष साहू, सुशील साहू को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 15800 रुपये,एक redmi कम्पनी का मोबाइल एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 341,323,294,394,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया… लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये