जांजगीर-चंपा : हत्या का आरोपी गिरफ्तार, हत्या कर डीबी पावर प्लांट के मजदूर यार्ड में शव को फेंककर 15 फीट राखड़ से ढक…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जांजगीर-चंपा :- चैकी अड़भार – गुम इंसान क्र. 24/2021 गुमशुदा ठाकेन्द्र देवांगन पिता शिवदयाल देवांगन उम्र 20 वर्ष साकिन अड़भार दिनांक 29.04.2021 को गुम हो गया था। उक्त प्रकरण में विशेष टीम का गठन कर पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान संदेही अजय देवांगन से बारीकी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि गुम इंसान ठाकेन्द्र देवांगन के द्वारा उसके परिवार को परेशान किया जा रहा था जिसके चलते उसने गुम इंसान (ठाकेन्द्र देवांगन) की गला घोटकर हत्या कर डीबी पावर प्लांट के मजदूर यार्ड में शव को फेंककर 15 फीट राखड़ से ढक दिया था, जिसका उत्खनन कराया गया एंव शव का पोस्ट मार्टम कराने के बाद शव को परिजन को सुपुर्द किया गया। उक्त मामले में थाना मालखरौदा में अप. क्र. 174/2021 धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अजय देवांगन उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये