छत्तीसगढ़
सक्ती : पेट्रोल पंप में लूट के आरोपीगण गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन एवं पिस्टल तथा चाकू बरामद
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
थाना सक्ती – दिनांक 26.10.2020 को विष्णु पेट्रोल पंप सक्ती में कुछ लोगों के द्वारा पिस्टल एवं चाकू लहराते हुए लूटपाट किया गया था। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1. एक नग देशी पिस्टल, 2. तीन नग जिंदा कारतूस, 3. अपाचे मोटर सायकल, 4. स्कार्पिंयो को जप्त किया गया.
आरोपीगण:- (1) अजय गबेल उर्फ अज्जू पिता नान्हू गबेल, उम्र 25 वर्ष साकिन दर्राभांठा थाना मालखरौदा,
(2) संदीप प्रधान पिता दीपक प्रधान, उम्र 22 वर्ष साकिन परसदाखुर्द, थाना सक्ती
(3) अमृत साहू पिता लेखराम साहू उम्र 34 वर्ष साकिन आडिल, थाना मालखरौदा
(4) गेंद सिंह गबेल पिता ज्योति सिंह गबेल, उम्र 42 वर्ष, साकिन चिखलरौंदा, थाना मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये