छत्तीसगढ़

टी.वी. एण्ड फ्रिज शॉप दुर्ग में हुई चोरी का खुलासा 02 आरोपी से किया गया माल मशरूका जप्त दुर्ग पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

दुर्ग : प्रार्थी अमन खत्री पिता दीपक खत्री उम्र 21 साल साकिन 7 वार्ड 24सिधी कालोनी दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज कराया की, अज्ञात आरोपी द्वारा श्रीगोपाल टी.वी. एण्ड फ्रिज शॉप इंदिरा मार्केट दुर्ग के दो मंजिला दुकान में के चढाकर ऊपर के शटर को तोडकर दुकान के अंदर प्रवेश कर एचपी कंपनी का लैपटॉप सैमसंग एवं आप्पो कंपनी का मोबाईल, वन प्लस कंपनी का स्मार्ट घडी, इलेक्ट्रानिक सामान किमती 45000/-रू. को चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध क्रंमाक 992/2021 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बद्रीनारायण मीणा के मार्गदर्शन में, एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सजंय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी भूषण एक्का के नेतृत्व में चोरी गये माल मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर माल मुलजिम का पतासाजी किया जा रहा था, कि दिनांक 14.11.2021 को मुखबीर की सूचना पर 02 संदेहीयो द्वारा चोरी की माबाईल को बेचने के फिराक पर नयापारा चौक में ग्राहक की तलाश कर रहा था, की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुच घेरा-बंदी कर 02 –

संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को घटना स्थल श्रीगोपाल टी.वी. एण्ड फ्रिज शॉप इंदिरा मार्केट दुर्ग में रात्रि में घुसकर मोबाईल, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रानिक समान चोरी करना कबूल कर आपस में बांटवारा करना व चोरी के माल मशरूका को अपने-अपने घर से निकलकर पेश करने पर पुलिस द्वारा जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भूषण एक्का, प्र.आर. 166 हरीशचंद चौधरी, चेतन साहू कं. 354, आरक्षक खुरर्म बक्श कं. 1650, भीम सिंह कं. 482 , शौकत हयात खान कं. 211, जी. रवि कं. 330, नसीर बक्श कं. 414, अनूप साहू कं. 1593 एवं सायबर सेल का योगदान रहा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!