खेल/स्पोर्ट्सछत्तीसगढ़

महंगी BMW वाहनों में घुम – घुम कर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करते 03 सटोरिये गिरफ्तार.. सटोरियों द्वारा बनाए गए आई.डी. में जमा कुल 06 करोड़ 40 लाख रूपए को कराया जा रहा है फ्रीज्ड़..

रायपुर शहर एवं प्रदेश में आई.पी.एल 2021 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित कर खाईवालों पर लगातार नजर रखीं जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 27.09.2021 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सनराईजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान राॅयल्स के मध्य चल रहे मैच के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना पंडरी क्षेत्र में महंगी बी.एम.डब्ल्यू. कार में सवार होकर घुम – घुम कर मोबाईल फोन में क्रिकेट सट्टा का संचालन किया जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री नसर सिद्धकी द्वारा प्रभारी सायबर सेल श्री गिरीश तिवारी एवं थाना प्रभारी पंडरी श्री उमाशंकर राठौर को सटोरियों की पतासाजी कर रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर सायबर सेल एवं थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ने हेतु थाना पंडरी क्षेत्र में ट्रैप पार्टी लगाने के साथ ही पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। इसी दौरान थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत दलदल सिवनी पास उक्त बी.एम.डब्ल्यू. वाहन को चिन्हांकित कर टीम द्वारा वाहन को रूकवाया गया। बी.एम.डब्ल्यू. वाहन को रोकवाने पर उसके पीछे -पीछे आ रहीं स्विफ्ट वाहन के चालक द्वारा भी वाहन को रोककर चालक वाहन को पीछे कर भागने का प्रयास कर रहा था कि टीम के सदस्यों को शक होने पर उसे भी रोक कर पकड़ा गया। पूछताछ में बी.एम.डब्ल्यू. वाहन में सवार व्यक्तियों ने अपना नाम विकास अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल तथा स्विफ्ट वाहन में सवार व्यक्ति ने अपना नाम किशन अग्रवाल होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा विकास अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं किशन अग्रवाल के मोबाईल फोन को चेक करने पर तीनों के द्वारा एप के माध्यम से लाईन लेकर आॅन लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा एप के माध्यम से लाईन लेकर आॅन लाईन सट्टा का संचालन करने के साथ ही घुम – घुम कर खेलने वालों से नगदी रकम संग्रहित करना स्वीकार किया गया। जिस पर विकास अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं किशन अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 नग मोबाईल फोन, नगदी 11,500/- रूपये, महंगी बी.एम.डब्ल्यू. वाहन क्रमांक सी जी/04/एन डी/5551 कीमती लगभग 55 लाख रूपये, स्विफ्ट वाहन क्रमांक सी जी/13/ए ई/3010 कीमती लगभग 07 लाख रूपये एवं लाखों रूपए के सट्टा का हिसाब जप्त करने के साथ ही आरोपी किशन अग्रवाल द्वारा सट्टा संचालित करने हेतु बनाए गए आई.डी. में जमा 06 करोड़ रूपये एवं आरोपी विकास अग्रवाल के आई.डी. में जमा 40 लाख रूपये को फ्रीज्ड़ कराया जा रहा है। किशन अग्रवाल पकड़े जाने के डर से सट्टा संचालित करने हेतु इंटरनेशनल मोबाईल नंबर के माध्यम से स्वयं का आई.डी. बनाया है। सटोरियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 209/21 धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रहीं है। गिरफ्तार सटोरियों से इस व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है, जो भी नाम सामने आएंगे उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी

01. किशन अग्रवाल पिता कन्हैया लाल अग्रवाल उम्र 23 साल निवासी अवनि ग्रीन दलदल सिवनी मोवा पंडरी रायपुर।

02. विकास अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल उम्र 37 साल निवासी उमा डेयरी के बाजू गुढ़ियारी रायपुर।

03. राहुल अग्रवाल पिता नारायण प्रसाद अग्रवाल उम्र 35 साल निवासी महासती वार्ड वृंदावन टाॅवरपास भाटापारा शहर जिला बलौदा बाजार।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!