IPL सट्टेबाजों पर दुर्ग पुलिस की एक और कार्यवाहीं, सेक्टर-6 के एक मकान में चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का खेल
दुर्ग-भिलाई शहर मे लगातार आईपीएल ऑनलाइन सट्टा की रोकथाम को गंभीरता से लेते हुए श्री बद्री नारायण मीणा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,जिला-दुर्ग द्वारा श्री संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर जिला-दुर्ग को आईपीएल सट्टा को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री जितेंद्र यादव आईपीएस, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री नसर सिद्दीकी उप पुलिस अधीक्षक अपराध , श्री राकेश जोशी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई के निर्देशन पर लगातार शहर में आईपीएल ऑनलाइन सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, इसी से संबंधित दिनांक 7/04/2022 को टीम को सेक्टर 6/न्यू/क्वार्टर नंबर 1p में आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों निर्देशन पर निरीक्षक गौरव तिवारी प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में उप निरी राजीव वारी थाना भिलाई नगर एवं सउनि पूर्ण बहादुर, भिलाई नगर पुलिस एवं सिविल टीम द्वारा उक्त मकान में घेराबंदी कर रेड किया गया जहां पर 1. एम. किशन राव पिता एम. वेंकट राव उम्र 28 साल साकिन सेक्टर 06 बी मार्केट भिलाई एवं 2. बलजीत सिंह पिता स्व. चरण सिंह उम्र 38 साल साकिन सेक्टर 06 एवेन्यु ए क्वाटर 01 बी भिलाई नामक व्यक्ति अपने अपने मोबाईल फोन से Cricket line guru, mobile cricket line and crickline नामक App डाऊनलोड कर वर्तमान भाव पता करके लखनऊ सुपर एवं दिल्ली कैपिटल के मध्य हो रहे मैच के जीत हार के संबंध मे आनलाईन सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथ पकडा गया । दोनो व्यक्तियों को पकड़कर पुछताछ किया गया तो अपने अपने मोबाईल से आनलाईन एप को खोलकर दिखाकर उसी के माध्यम से आईपीएल. सट्टा खिलाना स्वीकार किया। आरोपीगणो के कब्जे से 03 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 9900 रुपये पुलिस द्वारा जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर में की गई।
नाम आरोपीगण— 1. एम. किशन राव पिता एम. वेंकट राव उम्र 28 साल साकिन सेक्टर 06 बी मार्केट 2. बलजीत सिंह पिता स्व. चरण सिंह उम्र 38 साल साकिन सेक्टर 06 एवेन्यु ए क्वाटर 01 बी भिलाई
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राजीव तिवारी थाना भिलाई नगर सउनि पूर्ण बहादुर आरक्षक अनिल सिंह रिंकू सोनी संतोष गुप्ता पन्ने लाल शाहबाज खान जुगनू सिंह अनूप शर्मा समीम खान की भूमिका सराहनीय रही।