बिलासपुर : घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- महिला व बच्चो से संबंधित अपराध मे त्वरित कार्यवाही का निर्देश सभी थाना प्रभारिओ को दिया गया हैं. इसी का पालन करते हुए तोरवा थाना बिलासपुर मे 14 वर्षीय लालखदान तोरवा मे निवासरत एक बालिका के घर मे रात्रि मे आपत्तिजनक तरिके से प्रवेश करके छेड़खानी करने क़ी लिखित रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई थी,
जिस पर तोरवा पुलिस ने तत्काल प्रथम सूचना पत्र दर्ज़ किया. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अति पुलिस अधीक्षक महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली ने मामके क़ी गंभीरता को देखते हुए तोरवा पुलिस को तत्काल आरोपी क़ी अरेस्टिंग का निर्देश दिया था. आरोपी को आज मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के निर्देश पर सउनि दादूरैया ठाकुर ने पेट्रोलिंग टीम के साथ जाकर रेड करके गिरफ्तार कर लिया…
आरोपी
vikas pashi s/0 mukesh pashi 19 sal paria para लालखदान
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये