पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर ने पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक में, अपराध पीड़ितों से की सीधी बातचीत..
बिलासपुर : दिनांक 27.05.2022 को श्री रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिला मुंगेली और जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के महिला संबंधी गंभीर अपराध जो विवेचना में लंबित हैं साथ ही इन अपराधों में पीड़ितों को पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत क्षतिपूर्ति राशि प्रदाय किये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षकों एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व विवेचकों की वर्चुअल अपराध समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में अपराधों के पीड़ितों को भी बुलाया जाकर वर्चुअली सुना गया जिसमें उनको प्राप्त क्षतिपूर्ति/राहत राशि और प्रकरण के संबंध में एवं अन्य समस्याओं को सुना गया तथा पीड़ितों से जानकारी लेकर पुलिस अधीक्षकों को पीड़ितों की सभी समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकरण करने निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों के महिला संबंधी गंभीर अपराधों की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत प्रकरणों में पीड़ितों के राहत के प्रकरणों का विशेष रूचि लेकर निराकरण किया जावे साथ ही संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत कराया जाकर पीड़ितों को उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवहा सुनिश्चित किया जावे।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों में लंबित महिला संबंधी गंभीर अपराधों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा लंबित सभी प्रकरणों की नियमित समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण करने निर्देशित किया गया साथ ही प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देकर लगातार पतासाजी करते हुए फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरणों का शीघ्र विधिसम्मत निराकरण किये जाने निर्देशित किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली श्री चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्री त्रिलोक बंसल और जिले के राजपत्रित अधिकारीगण व संबंधित प्रकरणों के विवेचकगण सहित रेंज कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप एवं उ.पु.अधी. श्रीमती माया असवाल उपस्थित रहीं।