कोरोना के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की पहल “मास्क अप बिलासपुर” अभियान का आरम्भ…

बिलासपुर :- कोरोना के दूसरी लहार के बाद जन जीवन सामान्य अवस्था मे लौट रहा है । प्रायः देखने मे आ रहा है कि लोग पुनः कोरोना से सुरक्षा संबंधी निर्देशो को नज़र अंदाज़ करने लगे है ।
जब तक टीकाकरण पूर्ण रूप से नही हो जाता हमे
हमें और सतर्क रहने की आवश्यकता है, आज हम में से कई लोगों ने मास्क का उपयोग करना छोड़ दिया है ।
इस प्रकार की लापरवाही तीसरी लहर को आमंत्रित कर सकती है ।
इसी के तारतम्य में जागरूकता लाने और लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस अभियान “मास्क अप बिलासपुर” का प्रारंभ 01जुलाई 21 से करने जा रही है ।
इस हेतु पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने आज बिलासागुड़ी में वीभिन्न सामाजिक संगठनों, NGO और अन्य समाज सेवी संस्थाओं के साथ बैठक लेकर इस अभियान की रूप रेखा के बारे में बताया और सभी से सहयोग की अपेक्षा की ।
2, जुलाई, से प्रारंभ “मास्क अप बिलासपुर” मुहीम के माध्यम से मास्क की महत्वता एवम् टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा ।जो मास्क नहीं लगाया पाया जाएगा उसे मास्क वितरण किया जाएगा।
जिले में लगभग 40 से अधिक स्थानों पर वीभिन्न संस्थाओ के सहयोग से 3 दिवसीय जागरूकता अभियान “मास्क अप बिलासपुर” संचालित किया जायेगा ।