सर्दियों में कोहरा कैसे बनता है? क्यों बनता है? जानिए इससे जुड़ी सभी बातें…
कोहरे को अंग्रेजी में फॉग भी कहते हैं. कोहरा सर्दियों के मौसम में होता है. ये बादल की तरह दिखाई देता है और बहता है. लेकिन ये जमीन के बहुत करीब होता है. कोहरे में आप एक तरह की नमी को महसूस करते होंगे लोकिन कोहरा होता क्या है कैसे बनता है. आइए इसके बारे में जानें..
कोहरा क्यों बनता है-
कोहरा एक तरह का जलवाष्प है. हवा एक निश्चित मात्रा में जल वाष्प या गैसीय अवस्था में पानी को पकड़ सकती है. बता दे कि जैसे ज्यादा से ज्यादा पानी हवा में भरता है. हवा और अधिक नम हो जाती है. हवा में जल वाष्प की मात्रा को मोश्चर के रूप में जाना जाता है. और जब जल वाष्प पूरी तरह से हवा को सैचुरेटेड (Saturated) करने लगता है. तो पानी की बूंदें कंडेंस्ड (Condensed) होने लगती हैं, या फिर गैस से वापस तरल में बदल जाती हैं. तो तरल की ये बूंदें हवा में निलंबित हो जाती हैं और एक मोटी धुंध के रूप में दिखाई देती हैं, जिसे कोहरे के रूप में जाना जाता है.
कोहरा कैसे बनता है
हवा के तापमान और ओस बिंदु के बीच का अंतर 2.5 डिग्री सेल्सियस (4.5 डिग्री फ़ारेनहाइट) से कम होने पर कोहरा बनता है. जब हवा में निलंबित किए गए छोटे तरल पानी की बूंदों में जल वाष्प संघनित होता है, तो कोहरा बनना शुरू हो जाता है.
हमारे चारों ओर उपस्थित हवा में जलवाष्प (वॉटर वेपर) होती है, जिसे हम नमी कहते है. सर्दियों में पृथ्वी की सतह के पास की गर्म हवा में मौजूद जलवाष्प ऊपर मौजूद ठण्डी हवा की परतों से मिल कर जम जाती है. इस प्रक्रिया को सघनन (कंडेन्शन) कहते है. जब हवा में बहुत ज्यादा कंडेन्शन हो जाता है तो यह भारी होकर पानी की नन्हीं-नन्हीं बूंदों में बदलने लगती है.
आसपास की अधिक ठडी हवा के सपर्क में आने पर इसका स्वरूप धुएं के बादल जैसा बन जाता है. इसी को मौसम वैज्ञानिक कोहरा बनना कहते है. औद्योगिक क्षेत्रों में कोहरा ज्यादा घना हो जाता है और इसे ‘स्मॉग’ कहते हैं. स्मॉग स्मोक और फॉग से मिलकर बना शब्द है. अब तो तुम इसका मतलब समझ ही गये होगे, फैक्ट्रियों का धुआ कोहरे के साथ मिलकर जो बादल बनाता है उसे स्मॉग कहते है.
कोहरे के प्रकार
एडवेक्शन फॉग तब बनता है जब गर्म हवा का एक विशेष हिस्सा किसी नम प्रदेश के ऊपर पहुंचता है. कई बार कोहरा काफी घना भी होता है जिससे दूर देखने में परेशानी महसूस होती है. समुद्र किनारे रहने वाले लोग एडवेक्शन फॉग से अच्छी तरह से वाकिफ है.
रेडिएशन फॉग तब बनता है जब धरती की ऊपरी सतह पर ठंडी होती है. ज्यादातर ऐसा शाम के समय होता है. धरती की ऊपरी परत ठंडी होने के साथ ही हवा भी ठंडी हो जाती है, जिस कारण कोहरा बनता है.
कोहरा कई पहाड़ी घाटियों में भी छाया होता है. क्योंकि यहां ऊपरी गर्म हवा, ठंडी हवा को जमीन के निकट रखती है. ये कोहरा सुबह के समय होता है. सूरज निकलने के बाद ठंडी हवा गर्म होती है और ऊपर उठती है. इसके बाद से कोहरा छंटना शुरू हो जाता है.
क्या कभी बिना सर्दियों के कोहरा हो सकता है?
वैज्ञानिक बताते हैं कि ऐसा समुद्र पर हो सकता है. समुद्र में पानी की गर्म और ठण्डी धाराओं के सतह के ऊपर की हवा से टकराने से कोहरा बन जाता है.