बिलासपुर में 31 अगस्त से झमाझम वर्षा के आसार, मौसम में परिवर्तन की आहट, मौसम में फिलहाल हल्की उमस
बिलासपुर: बिलासपुर में 31 अगस्त से दो-तीन दिन भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। खबर के बाद से किसान भी प्रसन्न हैं। मौसम वेधशाला के मौसम विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा का कहना है कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है तथा यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तथा उससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है। इसके पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण उड़ीसा और उत्तर आंध्र प्रदेश तट के ऊपर उसके अगले दो दिनों में पहुंचने की संभावना है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है तथा यह 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर सौराष्ट्र और कक्ष के ऊपर स्थित गहरा अवदाब के केंद्र, उदयपुर, शिवपुरी, चर्क, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। जिसके प्रभाव से मौसम में परिवर्तन की आहट हो चुकी है। इधर बुधवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहें। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
आज हल्की वर्षा का अनुमान
प्रदेश में 29 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है। वहीं बिलासपुर संभाग में 31 अगस्त और एक सितंबर को भारी वर्षा की भी आशंका है।