छत्तीसगढ़
बिलासपुर के बेल्हाखार महमंद के पास युवती की मिली लाश, इलाके में हड़कंप, हत्या की आशंका….

बिलासपुर के बेल्हाखार महमंद के पास आज एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुँची तोरवा पुलिस ने शव का निरीक्षण कर प्रथम दृष्टया ही मामले में हत्या की आशंका जताई है
पुलिस द्वारा जब शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया तो पता चला कि लाश दुर्गा कुमारि साहू पिता साधु 19 साल महमंद निवासी की है
जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय मृतका के गले में तार लिपटा मिला वही तोरवा पुलिस घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर पहुंची व प्रथम दृष्टया हत्या का जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है।