बिलासपुर : चाइल्ड पोर्नग्राफी वायरल करने वाले आरोपी गिरफतार, आरोपी के खिलाफ साइबर टीप लाईन के तहत की गई कार्यवाही…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर :- जिले में साइबर संबधी अपराध की रोकथाम एवं महिला एवं बच्चों से संबधी अनैतिक विडियों आनलाईन वायरल करने पर रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा निदेर्शित किया गया था। जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर.एन.यादव के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन के अप0क0 207/21 धारा धारा-67(ए),67(बी) आई०टी०एक्ट0 में दिनांक 10/02/2021 को आरोपी दण्डित बंदी त्रिलोचन के द्वारा केन्द्रिय जेल बिलासपुर में अपने सजायाप्ता के दौरान कम्प्यूटर संचालित करने व कार्य के दौरान ही केन्द्रिय जेल बिलासपुर के आई.पी. नं 117.212.234.199 को दिनांक 12/07/2020 से समय 07:25:20 बजे उपयोग कर लैण्ड लाईन नम्बर 07752-2244090 से चाईल्ड पोर्न विडियों अपलोड किया गया था।
अधीकारियों के प्राप्त साइबर टीप लाईन प्रतिवेदन की जांच पर आरोपी दण्डित बंदी त्रिलोचन देवांगन के द्वारा केन्द्रिय जेल बिलासपुर में अपने सजायाप्ता के दौरान कम्प्यूटर संचालित कर घटना कारित करना पाये जाने से थाना सिला0 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण सदर के उक्त आरोपी त्रिलोचन देवांगन पिता दुलीचन्द देवांगन उम्र 36 वर्ष पता नीमचौक देवांगनपारा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर हा०मु० केन्द्रिय जेल बिलासपुर से मामले से संबधित इलेक्ट्रानिक साक्ष्य जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी0 शनिप रात्रे, उप निरी0 मनोज पटेल, आर.454 हनजीत दिनकर,आर. 1394हरीश यादव, आर.208 महेन्द्र सोनकर, आर.1306 जालेश्वर सिह, आर 1418 चन्द्रहास श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये