छत्तीसगढ़

जशपुर : नाबालिग बालिका के अपहरण एवं अनाचार के प्रकरण में 42 घण्टे के भीतर तपकरा पुलिस ने किया चालान पेश..

जशपुर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10-11-2020 को प्रार्थी निवासी-तपकरा ने थाना-तपकरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग छोटी बहिन जो दिनांक 07-11-2020 के शाम 04.15बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है, आस-पास रिश्तेदारी में पता-तलाश किये किन्तु कोई पता नहीें चला, कोई उसकी नाबालिग बहिन को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना-तपकरा में अपराध क्रमांक 115/20 धारा 363 ता0हि0 एवं गुम इंसान क्रमांक 06/20 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा0पु0से0) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में तत्काल स0उ0नि0 अजय लकड़ा के हमराह महिला आरक्षक क्र. 633 मंजू यादव, नगर सैनिक क्र. 419 डमरूधर यादव को साथ लेकर अपहृता की पतासाजी हेतु पता तलाश करते हुए ग्राम-फरसा थाना-सीतापुर जिला-सरगुजा पहुंचकर आरोपी के जीजा एवं बहन के घर से आरोपी के साथ ही अपहृता को दस्तयाब किये एवं आरोपी बंधनराम पिता लालधर राम, जाति-डोम, निवासी-कुनकुरी बेन्देरभदरा को हिरासत में लेकर थाना कुनकुरी में महिला पुलिस अधिकारी से अपहृता का कथन कराया गया जो अपने कथन में आरोपी बंधनराम के द्वारा उसे शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करना बताई।

प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने पर धारा 366क, 376 भादवि., 4, 6 पाॅस्को एक्ट जोड़ी जाकर थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक बी.एन.शर्मा द्वारा अग्रिम विवेचना में लेकर महिला चिकित्सक से शारीरिक परीक्षण, धारा 164 जा.फौ. का कथन, सीडब्ल्यूसी में काउसलिंग कराया जाकर प्रकरण की संपूर्ण विवेचना जिससे अभियोजन के दृष्टिकोण से कोई साक्ष्य प्रभावित न हो, इसका ध्यान रखते हुए आरोपी द्वारा उपरोक्त धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी बंधनराम पिता लालधर राम जाति-डोम उम्र 20वर्ष साकिन-कुनकुरी बेन्देरभदरा थाना-कुनकुरी जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) को दिनांक 11-11-2020 को गिरफ्तार कर मामले में विवेचना पूर्ण होने पर अभियोग पत्र क्रमांक 95/20 दिनांक 11-11-2020 को तैयार किया जाकर महज 42 घण्टे के भीतर थाना प्रभारी तपकरा द्वारा माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश कुनकुरी में पेश भी कर दिया गया।

प्रकरण की त्वरित एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक श्री बी0एन0 शर्मा, सहायक उप निरीक्षक श्री अजय लकड़ा, प्रधान आरक्षक क्र. 272 किशोर कुमार कुजूर, महिला आरक्षक क्र. 633 मंजू यादव, आरक्षक क्र. 568 राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक क्र. 338 सुभाष साय, आरक्षक क्र. 468 रिझन राम, नगर सैनिक क्र. 419 डमरूधर यादव की भूमिका एवं थाना तपकरा के संपूर्ण स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!