केजरीवाल की चुप्पी बोले गौतम गंभीर, पंजाब के वोटरों पर है नजर …

क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार निशाना साधते रहते हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की चुप्पी पर हमला करते हुए बीजेपी सांसद गंभीर ने कहा कि उनकी यह चुप्पी पंजाब के वोट को देखकर है.
गणतंत्र दिवस के पूरे दिन दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली और हिंसा का मामला छाया रहा. मंगलवार की रात गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि पूरा दिन निकल गया, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उस भीड़ के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा जिसने दिल्ली को तबाह कर दिया. पार्टी के हैंडल से हल्का सा बयान ही काफी है क्योंकि पंजाब में वोट बेहद अहम है. दिल्ली को अपने इस मुख्यमंत्री से शर्मिंदगी है.
इससे कुछ घंटे पहले दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने लाल किले पर प्रदर्शनकारियों की ओर से अपना झंडा लहराए जाने की निंदा की और ट्वीट किया, ‘लाल किले पर तिरंगे के अलावा कुछ भी होना इस देश के लिए हर चीज का अपमान है! तथाकथित “नेता” और छद्म उदारवादी सहानुभूति रखने वाले अपने खून बहाते दिलों के साथ कहां हैं.’
इससे पहले गंभीर ने हिंसा को गलत ठहराते हुए कहा कि हिंसा और बर्बरता हमें कहीं नहीं ले जाएगी. मैं सभी से शांति और सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सम्मान की भावना रखने की अपील करता हूं. आज इस तरह की अराजकता का दिन नहीं है.