छत्तीसगढ़

गरियाबंद : स्कार्पियो में गांजा परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार, 3 लाख का गांजा व स्कार्पियो वाहन जप्त..

गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ प्रदेश और उड़ीसा की सीमा रेखा से लगे गरियाबंद जिले में लगातार तस्करों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है उड़ीसा में हुए जंगली जीवो के जीवित और उनकी खाल की अवैध तस्करी के साथ शराब से भी कम महंगे नशे गांजे की अवैध तस्करी का सीधा पहुंच मार्ग होने के कारण देश के अन्य प्रदेशों से यहां तस्कर निकलते रहते हैं लेकिन नए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की पदस्थापना के बाद जिले के पुलिस थाने लगातार इस तरह के अपराधिक कृत्य करने वाले आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेते आ रहे हैं यहां गौर करने वाली बात यह है कि गरियाबंद जिले के दो थाना क्षेत्र थाना मैनपुर और छुरा इस तरह के अपराधियों को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं फिर भी आरोपी तस्कर अपने कार्यों को किसी भी तरह से अंजाम देने की कोशिश करते रहते हैं इसी कड़ी में आज दिनांक 21 अक्टूबर सुबह-सुबह छुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की उड़ीसा से बड़ी मात्रा में एक वाहन गांजा लेकर रायपुर राजधानी की ओर जाने वाला है और इस सूचना पर थाना छुरा पुलिस के द्वारा उड़ीसा की ओर से आने वाले मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को कोसमबुढा़ चौक के पास एक संदिग्ध स्कार्पियों वाहन रोका गया । जिसका नबंर सीजी-04-सीजेड़-2700 ।

छुरा पुलिस टीम द्वारा रोककर स्कार्पियो चालक से पूछताछ किया गया जो अपना नाम लवदीप देओल पिता भुपेन्द्र देओल बताया लवदीप देओल से गहन से पूछताछ पर बातो को घुमाने का प्रयास किया गया जिसे संदिग्ध लगने पर जिसकी विधिवत् वाहन की तलाशी लिये जाने पर स्कार्पियों के पीछे सीट के नीचे लोहे का बाक्स एवं मध्य सीट में लोहे का चेम्बर बना पाया गया । जिसमें 32 पैकेटों मे भरकर गांजा रखा गया था ।

जिसके संबंध में पुलिस द्वारा आरोपी लवदीप देओल से दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी द्वारा अपने पास से बरामद गांजा के संबंध में किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताने पर मौके पर पुलिस पार्टी द्वारा गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी लवदीप देओल के कब्जे से कुल 32 पैकेटों मे कुल 32 किलो 460 ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती करीबन 3,24,360 /- रूपये तथा एक स्कार्पियों वाहन सीजी-04-सीजेड-2700 जिसकी कीमती लगभग 4 लाख रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को गरियाबंद न्यायालय में पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर उपजेल गरियाबंद भेजा गया । गिरफ्तार आरोपी:- लवदीप देओल पिता भुपेन्द्र देओल उम्र 21 वर्ष साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी भिलाई थाना जामूल जिला दुर्ग छ0ग0

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!