छत्तीसगढ़

महिला सुरक्षा हेतु निर्मित ”अभिव्यक्ति“ एप्प है, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण एप्प, अभिव्यक्ति एप्प पर बिना थाना गये, सीधे ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराकर निराकरण की स्थिति देखा जा सकता है..

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं प्राप्त षिकायत पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्मित अभिव्यक्ति एप्प में दुलदुला क्षेत्र में दिनांक 05.04.2022 को नाबालिग लड़की द्वारा मोबाईल नंबर से कॉल करने एवं प्यार का झूठा नाटक कर, डरा-धमकाकर, वीडियो कॉल कर अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने के संबंध में शिकायत किया गया था। उक्त प्राप्त शिकायत पर जिला पुलिस जशपुर की अभिव्यक्ति एप्प की मॉनीटरिंग टीम द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी दुलदुला को प्रेषित किया गया एवं थाना प्रभारी दुलदुला एवं महिला सेल दुलदुला की टीम द्वारा नाबालिग लड़की से संपर्क कर शिकायत के संबंध में जानकारी ली गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल थाना दुलदुला में अप.क्र. 41/2022 धारा 294, 506, 354क, 354 ग, 376 (2)(एन), 509 ख भा.द.वि. 4, 6, 12 पॉक्सो एक्ट, 67(ख) आई.टी.एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी कुंदन राज को पटना (बिहार) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।IMG 20220419 WA0007

अभिव्यक्ति एप्प में वर्तमान तक 12 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें थाना जशपुर में 03, कुनकुरी में 01, पत्थलगांव में 01, बगीचा में 02, नारायणपुर में 02, बागबहार में 01 शिकायत प्राप्त हुई है। थाना तपकरा में भी पूर्व में 01 शिकायत में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का निराकरण किया गया है।

अभिव्यक्ति एप्प में वर्तमान में जिला जशपुर में कुल 3264 यूजर रजिस्टर्ड हैं, जो पूरे छ.ग. राज्य में प्रथम स्थान पर है।* अभिव्यक्ति एप्प के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। अभिव्यक्ति एप्प के माध्यम से महिला एवं बालिकायें बिना थाना गये अपनी शिकायत ऑनलाईन कहीं से भी दर्ज करा सकती है एवं निराकरण की स्थिति ऑनलाईन देख सकती हैं।

जिला पुलिस जशपुर महिला/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लगातार प्रयासरत है तथा जिले के विभिन्न स्कूल, कालेज, छात्रावास, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बाजारों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्रशिक्षण केन्द शिक्षा संस्थानों में चलित थाना के माध्यम से उक्त एप्प का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला पुलिस जशपुर अपील करती है कि सभी महिलाएं एवं बालिकायें अपने स्मार्टफोन में ”अभिव्यक्ति“ एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!