बिलासपुर : ललकार के लड़ेगी खाली हाथ बेटीयां…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ गोजु रयु कराते डो एसोसिएशन एवं बिलासपुर कराते डो एसोसिएशन के बैनर तले “ललकार” कराते प्रोग्राम के तत्वाधान बिरकोना में आत्मरक्षा एवं सुरक्षा तथा खेलने के लिए कराते प्रशिक्षण शिविर रखा गया
उसके साथ साथ कराते खिलाड़ियों के द्वारा रैली निकाली गई और नारी शक्ति को बढ़ावा देने ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए नारा लगाया गया जिसमें बिरकोना और आस पास के 70 बच्चों अधिक बेटियों ने हिस्सा लिया जिसमें सेन्सई विनय गढ़ेवाल के साथ युवाओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहायक रहे
जिसमें दीपेश मधुकर, जिलाध्यक्ष गोजु रयु कराते अंजलि निषाद, उपाध्यक्ष रत्नादेवी नेताम, सुखसागर निर्मलकर, सतेन्द्र ध्रुव, मुकेश जोशी, आदित्य गढेवाल, समाजसेवी अनिता गोंड, अश्वनी गोंड, राकेश कुमार यादव, अनिता राजपुत, अजय निर्मलकर, नेहा ध्रुव, गायत्री साहु, सुजाता गोंड, आरती यादव, उर्मिला ध्रुव, चित्रांश खैरवार, शनि, सुर्यवंशी, संदीप खैरवार, प्रिया, अनिल पटेल, शालीनी सिंगरौले, कृष्ण मण्डल, किरण लहरें आदी उपस्थित रहे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये