DURG : पॉकेट मार ऑटोवाला चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे, यात्रियों को उलझा कर करते थे पॉकेटमारी..
दुर्ग :- सवारियों से रुपए चोरी करने वाला ऑटो पाकिट मार गिरोह चढ़ा कुम्हारी पुलिस के हत्थे। सवारी के बगल में बैठकर बातों में उलझा कर करते थे पॉकेटमारी और चोरी। गांव देहात के लोगों का बुजुर्गों को बनाते थे अपना निशाना। रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी करना कबूला। 24 घंटे के भीतर पॉकेट मार ऑटो गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता। ऑटो मालिक व तीन सहयोगी गिरफ्तार नगदी ₹10000 बरामद.
8 अक्टूबर को 50 साल के विकास मिश्रा ने कुमारी थाने में अपनी पॉकेट-मारी कि रिपोर्ट लिखाई. उन्होंने बताया कि अपनी कार सर्विसिंग में देने कुम्हारी आये थे, फिर वो एक ऑटो में बैठकर वापस आ रहे थे. जब वो बैठे उस वक्त 3 और लोग पहले से ऑटो में मौजूद थे. थोड़ी दूर चलने के बाद ऑटोवाले ने ऑटो रोककर कहा कि सीट खिसक रही है, जमाना पड़ेगा. ये सब करने के बाद ऑटो फिर चलने लगा. फिर अंत में ऑटो का पैसा देते वक्त विकास को पता चला कि सीट जमाते हुए उन लोगों ने जेब में रखे 20 हज़ार रुपये की पॉकेट-मारी कर ली.
विकास ने पुलिस में इसकी शिकायत की, फिर मामले की जांच करते हुए कुम्हारी थाना प्रभारी आशीष यादव और पेट्रोल टीम ने विकास मिश्रा कि रिपोर्ट पर ऑटो क्रमांक CG-07-BP-0620 के ड्राइवर जॉनसन, शंकर मारकंडे, भूपेंद्र कुमार कौशल को पकड़ पूछताछ की. इस दौरान उन लोगों ने पाकिट-मारी करना स्वीकार किया और बताया कि उन लोगों ने रायपुर के कई जगहों पर चलते ऑटो में पॉकेट मारी की है. अब आरोपियों पर कार्यवाई की जा रही है.
इसी बीच पुलिस ने लोगों से अपील की है अब आप जिस ऑटो में बैठें उसका नंबर ज़रूर नोट करें. इसके साथ ही अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नज़र आती है तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।