छत्तीसगढ़
दुर्ग : ड्रग पैडलर अपने दो साथियों सहित गिरफ्तार, 06 लाख रूपये कीमती, 274 पुड़िया ब्राउन शुगर जप्त…
दुर्ग : मुखबीर की सूचना मिली कि विजय नगर बैंक कालोनी निवासी लाला साहू अपने साथियों के साथ मिलकर पिटर के खंडहरनुमा मकान के सामने अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे है कि मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते विशेष टीम द्वारा विजय नगर बैंक कालोनी के पास पहुंचकर पिटर के खंडहरनुमा मकान के पास हुलिये से मिलते 04 संदिग्ध लड़को को देखा गया
जिसमें घेराबंदी कर 03 आरोपियों को पकड़ा गया, 01 आरोपी मौका देखकर फरार हो गया, जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है। मौंके पर तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 14 बंडल मिले, जिसमें 274 पुड़िया ब्राउन शुगर थी, जिसे विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मौके पर कार्यवाही की गई है।