छत्तीसगढ़

दुर्ग : आईपीएल में सट्टा खिलाने वाला मास्टर माईंड, नगद 18,100 रू, 04 नग मोबाईल ,कार, टी.वी. के साथ 02 गिरफ्तार..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

दुर्ग :- श्री प्रशांत ठाकुर(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में श्री रोहित झा (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं श्री विवेक शुक्ला (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना प्रभारी मोहन नगर बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से सट्टे बाजो पर घर पकड़ की कार्यवाही हेतु

दिनांक 20/10/2020 को थाना से टीम बनाकर प्राप्त मुखबिरी की सूचना घटना स्थल में रेड किया गया घटना स्थल धमधा रोड़ महिमा अस्पताल के पास दुर्ग में आरोपीगण आईपीएल सट्टा पट्टी में लिप्त थे जिसे घेराबंदी कर आरोपियों को कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी 1.रोशन लाल देवांगन पिता महेन्द्र कुमार देवांगन उम्र 24 वर्ष निवासी सरास्वती नगर शिवपारा वार्ड क0-34 थाना कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग 2 राकेश देवांगन पिता स्व.दशरथ लाल देवांगन उम्र 38 वर्ष निवासी शंकर नगर दुर्गा चौक वार्ड क0-11 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग से(1) एक टाटा इंडिका कार क्रमांक CG07MA/5418 पुरानी इस्तमाली (2) एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल (3) एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल (4) एक टीवी पेनासोनिक कम्पनी का तथा सेटअप बाक्स,रिमोड,एटाप्टर,तार (5) एक विवो कम्पनी का मोबाईल (6) एक नोकिया कम्पनी का मोबाईल (7)नगदी रकम 18,100 रूपये जुमला जप्ती सामान कीमती करीब 1,49,100 रूपये आईपीएल के विभिन्न टीमो के सामने टास में लगे लाखो रूपये दांव का उल्लेख पाया गया जिसके कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया इस खेल के पीछे मास्टर माईंड आरोपी रौशन देवांगन से पूछताछ किया गया जिन्होंने आरोपी राकेश देवांगन के साथ मिलकर आईपीएल के मैचो में रकम लगाकर हार जीत का खेल खेलाना स्वीकार किया कि आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपियो के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी श्री आशीष कुमार नेताम,प्र.आर. अशोक साहू, आरक्षक अलाउद्दनी, मनीप अग्निहोत्री, नरेन्द्र सहारे, एवं हीरामन साहू की विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपी, जप्त सामाग्री

1.रोशन लाल देवांगन पिता महेन्द्र कुमार (1) एक टाटा इंडिका कार क्रमांक देवांगन उम्र 24 वर्ष निवासी सरास्वती नगर CG07MA/5418 पुरानी इस्तमाली शिवपारा वार्ड क्र0-34 थाना कोतवाली दुर्ग (2) एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल (3) जिला दुर्ग

एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल (4) एक 2.राकेश देवांगन पिता स्व.दशरथ लाल देवांगन टीवी घेनासोनिक कम्पनी का तथा सेटअप उम्र 38 वर्ष निवासी शंकर नगर दुर्गा चौक बाक्स,रिमोड,एटाप्टर तार (5) एक वियो वार्ड क0-11 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग कम्पनी का मोबाईल (6) एक नोकिया

कम्पनी का मोबाईल (7)नगदी रकम 18,100 रूपये जुमला जप्ती सामान कीमती करीब 1,49,100 रूपये
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!