दुर्ग : सप्ताहिक बाजार में घूम घूम कर मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल जप्त..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
दुर्ग :- प्रार्थी भूपेंद्र पटेल पिता सुरेंद्र पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी पाटन ने दिनांक 21/8/2020 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर को इसके पाकेट से कोई अज्ञात चोर इसका वीवो y-19 कीमती ₹25000 रू मोबाइल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है की रिपोर्ट पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 113 / 20 धारा -379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मोबाइल चोरी के बढ़ते हुए अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार शीघ्र मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त हुआ।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम .एसडीओपी पाटन श्री आकाश राव गिरिपुंजे के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर विवेचना के दौरान टावर लोकेशन एवं साइबर सेल की मदद से आरोपी देवकरण साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी सीहोद थाना भंखारा जिला धमतरी के कब्जे से विवो y19 मोबाइल को जप्त किया गया और आरोपी को आज दिनांक 19 /10/20 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी को पकड़ने में थाना पाटन के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तारम आरक्षक यशपाल साहू आरक्षक सर्वेश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये