छत्तीसगढ़

दुर्ग : अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह गिरफ्तार, उड़ीसा लाई जा रही गांजा की खेप बरामद…

दुर्ग :- दुर्ग पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थ विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर को नशीले पदार्थ की बिक्री के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री रोहित कुमार झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चंद्राकर के नेतृत्व में कुम्हारी थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष यादव एवं थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक विनय सिंह को संदिग्ध वाहनों की जांच हेतु लगाया गया था ।

इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक CGएलडी 8675 में राजनांदगांव से रायपुर की ओर गांजे की खेप आ रही है । वाहन को रोककर चेक करने पर बोलेरो पिकअप के बोनट के अंदर छिपाकर रखे गए 25.7 किलो ग्राम गांजा को विशेष पैकेट में इस प्रकार छिपाकर रखा गया था कि गांजा सुरक्षित रहे और किसी को शक भी ना हो ।

आरोपी वाहन चालक गोविंद उड़िया टाटा लाइन छावनी, ईशु विश्कर्मा दुर्गा पारा सुपेला से पूछताछ पर गांजे उड़ीसा से लाना एवं विभिन्न लोगों को बेचना तथा बाकी बचे माल को भी बेचने हेतु रायपुर ले जाना बताएं । आरोपियों की सूचना पर ही कुम्हारी पुलिस के द्वारा आरोपी प्रदीप कुमार सोनकर रिसाली, ईशु पिता अप्पा राव वृंदा नगर छावनी जिला दुर्ग से 3.3 किलो गांजा एवं मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया । वाहन चालक गोविंद उड़िया ने यह भी बताया कि इन से महेश दास मानिकपुरी रामनगर का वाहन क्रमांक सीजी 04 ms3023 एवं सिवा बघेल सरस्वती नगर रायपुर का वाहन क्रमांक सीजी 04 एमबी 4286 में गांजा बेचे हैं। जो कि भिलाई से रायपुर की ओर आ रहे हैं । सूचना पर पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

छ: आरोपियों को गिरफ्तार कर 160000/- रुपये मूल्य की 32 किलो गांजा एवं घटना में उपयोग में लाई जा रही वाहन जप्त किया गया है ।
आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!