DURG : शराब भट्टी खुर्सीपार के पास लोगो के फोन चुराने वाला शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त में, 03 मोबाइल जप्त..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
DURG :- पुलिस अधीछक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा तथा सीएसपी छावनी श्री विश्वाश चंद्राकर के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत खुर्सीपार पुलिस ने एक आदतन चोर पुरषोत्तम उर्फ बूढा सोना 30 वर्ष उड़िया मोहल्ला खुर्सीपार को चोरी के तीन मोबाइल कीमती 32 हज़ार के साथ गिरफ्तार किया है
दरअसल चोर ऐसे लोगो को टारगेट करता था जो शराब दुकान में शराब खरीदने आते थे या शराब के नशे में होते थे, चलते फिरते फ़ोन छीनने की शिकायत भी थी ! थाना खुर्सीपार में आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्र 16/20 धारा 41(1–4) crpc/379 ipc के तैयार कर उसे गिरफ्तार किया गया है ! आरोपी के विरुद्ध चोरी, मारपीट ,आर्म्स एक्ट आदि के कई मामले पूर्व से दर्ज हैं !
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये