दुर्ग : फल व्यापारी से लूट करने वाले चार आरोपियों को घटना के 1 घंटे के भीतर दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
दुर्ग :- थाना अंडा क्षेत्र में कल दिनांक 11.10.2020 को प्रार्थी दामोदर ढीमर द्वारा थाना अंडा आकर शिकायत दर्ज कराई गई कि 4 लड़कों द्वारा इसकी फल दुकान में आकर इसे बातों में उलझा कर इसके दुकान से फल बिक्री की नगदी रकम लगभग 2100 से 2200 रुपए गल्ले सहित उठाकर मोटरसाइकिल से भाग गए है जिसमें से एक आरोपी को वही पकड़ लिया गया।
जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री आकाश राव गिरिपुंजे के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर शेष तीनो आरोपी गणों को नगदी रकम 1900 सहित गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री निशांत पाठक थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक राजेश झा थाना प्रभारी थाना अंडा सहायक उपनिरीक्षक नकुल ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक बलदाऊ चंद्राकर समेत थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रार्थी का नाम – दामोदर दास ढीमर पिता केशवराम धीमा उम्र 42 वर्ष अंडा
आरोपियों का नाम
1. ओम प्रकाश निर्मलकर पिता संत राम निर्मलकर उम्र 22 वर्ष
2. दादू कुमार ठाकुर पिता हीरालाल ठाकुर उम्र 20 वर्ष
3. नागेश्वर यादव पिता होरी लाल यादव उम्र 22 वर्ष
4. राजेश यादव पिता स्वर्गीय वेद राम यादव उम्र 22 वर्ष सभी साकिन स्टेशन मरोदा इंदिरा चौक नेवई
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये