DURG : हाईटेक तरीके से सट्टा खिलाने वाले मास्टर माइंड सहयोगी के साथ गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
दुर्ग :- दिनांक 6 अगस्त 2020 से चलाए गए अभियान में अब तक 74 जुआरियों एवं सटोरियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई लगभग ₹200000 की सट्टे की रकम बरामद
आज पांचवे दिन भी श्री प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन एवं श्री रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग के मार्गदर्शन तथा श्री विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग एवं श्री विश्वास चंद्राकर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में सटोरियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
दिनांक 11.10.2020 को आईपीएल क्रिकेट का मास्टर माइंड राजा साहब उर्फ इरफान अपने सहयोगी प्रभजीत साहनी के साथ उसके निवास स्थान एलआईजी 499 में हाईटेक तरीके से आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त होने पर दबिश दिया गया । जहां आरोपी राजा साहब अपने सहयोगी प्रभजीत के साथ आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते मिला । दोनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक एलईडी मॉनिटर, एक लैपटॉप, मोबाइल ट्रैक, आठ मोबाइल फोन ,दो रिमोट, एक सेट टॉप बॉक्स ,ब्लूटूथ डिवाइस, एक चार्जर ,एक हेडफोन,जूपिटर वाहन ,इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड एवं मोबाइल में लिखें 45 लाख रुपए की सट्टा पट्टी एवं नकदी1340 रू. बरामद की गई ।
जामुल अंतर्गत सीसी चौक में आरोपी राहुल राजभर उर्फ लाजो द्वारा आईपीएल का सट्टा खिलाते पाए जाने पर इसे पकड़ा जा कर इसके कब्जे से ₹7000 नगद सट्टा पट्टी एवं मोबाइल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
इसी प्रकार थाना वैशाली नगर अंतर्गत हारून निशा पति वाजिद बैग शिवाजी मार्ग आजाद चौक रामनगर को सट्टा की खिलाते पकड़ा जा कर इसके कब्जे से ₹18400 नगदी सट्टे की रकम एवं ₹25000 की सट्टा पट्टी बरामद की गई है ।
उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सट्टा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
दिनांक 6:10 2020 से अब तक 74 आरोपियों को जुआं एवं सट्टा एक्ट में गिरफ्तार कर लगभग ₹200000 की नगद राशि सट्टा पट्टी सट्टे के उपयोग में लाई गई सामग्री लाखों रुपए के आईपीएल सट्टा की सट्टा पट्टी बरामद की जा चुकी है । कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये