छत्तीसगढ़
दुर्ग : कला कौशल साहित्य संगम छत्तीसगढ़ द्वारा उत्कर्ष श्रीवास्तव साहित्य श्री अवार्ड से सम्मानित..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
दुर्ग :- कला कौशल साहित्य संगम छत्तीसगढ़ द्वारा उत्कर्ष श्रीवास्तव बी काम फाइनल छात्र सेठ रतनचंद सुराना कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग को आनलाइन लेखन प्रतियोगिता में लघु कथा , “संस्कार ” के लिये “साहित्य श्री” अवार्ड से सम्मानित किया गया है इस अवसर पर कला कौशल साहित्य संगम के संचालक श्री के डी महंत ने शुभाशीर्वाद देते हुए बधाई प्रेषित किया साहित्य में रुचि रखने वाले उत्कर्ष श्रीवास्तव लोकगायक वह संगीत में भी राज्य वह कई राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुके है अंचल के ख्यातिप्राप्त कलाकार अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव के सुपुत्र है नगर निगम दुर्ग सभापति श्री राजेश यादव के हाथों यह सम्मान प्राप्त हुआ इस अवसर पर कायस्थ सभा दुर्ग के महासचिव रजनीश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये