DURG : बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर किया था शारीरिक शोषण…
दुर्ग : दिनांक 14.032021 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिक लड़की जो दिनांक 10/03/2021 को बिना बताये घर से चली गई है की रिपोर्ट पर गुम इंसान पर से अपराध क्रमांक 85/2021 धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी एवं पीडिता का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि आज दिनांक 02.09.2021 को विवेचना दौरान मिली मुखबिरी की सूचना पर आरोपी अर्जुन महार उर्फ निक्की पिता रामकुमार महार उम्र 21 साल पता बाम्बे आवास उरला दुर्ग के कब्जे से प्रकरण की नाबालिक पीडिता को बरामद किया गया जिन्हे थाना मोहन नगर लाकर पीडिता को परिजन के सुपुर्द किया गया पीडिता का कथन लिया गया जो आरोपी अजुर्न महार द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर शारीरिक शोषण किये जाने से प्रकरण में धारा 366,376 भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी गई। प्रकरण के आरोपी अर्जुन महार उर्फ निक्की को दिनांक 02/09/2021 को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के सहायक उप निरीक्षक उमा ठाकुर,आरक्षक अजय विश्वकर्मा एवं पेट्रोलिंग पार्टी की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी :- अर्जुन महार उर्फ निक्की पिता रामकुमार महार उम्र 21 साल पता बाम्बे आवास उरला दुर्ग