Durg : चोरी के गिरफ्तार दबिश देकर घेराबंदी कर 03 आरोपियों व 01 अपचारी बालक को किया गया गिरफ्तार..
Durg : दिनांक 29.05.2022 की रात्रि मंे रवाना हुए थे तभी सूचना मिली कि देवार पारा उतई में लगभग 19 से 24 साल के कुछ लड़के लोहे के फेंसिग ग्रिल को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर देवार पारा उतई पहुॅच कर घेराबंदी कर 04 लड़कों को हिरासत में लेकर थाना लाकर पुछताछ करने पर अपना दीपक कुमार साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 20 साल, ललित गजेन्द्र पिता राजकुमार गजेन्द्र उम्र 19 साल, दानेशर कुमार साहू पिता लक्ष्मीनाथ साहू उम्र 24 साल साकिन ग्राम खोपली चैकी मचांदूर थाना उतई का होना बताये जिसमें एक अपचारी बालक भी था। सभी मिलकर सीआईएसएफ 3री बटालियन के बाउण्ड्री में लगे लोहे के फेंसिग ग्रिल को चोरी करना जिसे बिक्री करने के लिये ग्राहक ढूढना बताये जो थाना उतई के अप0क्र0 210/2022 धारा 379 भादवि से संबंधित होने से जप्त किया गया। आरोपीगण के पास लोहे के फेंसिग ग्रिल प्राप्त होने से जप्ती कार्यवाही किया गया। समस्त आरोपीगणों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त तीनों आरोपी व अपचारी बालक को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से मशरूका 04 नग लोहे के फेंसिग ग्रिल जुमला कीमती करीबन 15000 रू0 को जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।