रायपुर : भिलाई की ड्रग पैडलर निकिता ने पूछताछ में बताया- घर पर होती है ड्रग पार्टी, इवेंट के बहाने नशे का कारोबार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
रायपुर :- ड्रग्स तस्करी मामले में मंगलवार को रायपुर की कोतवाली पुलिस ने भिलाई स्थित रिसाली से निकिता पंचाल को गिरफ्तार किया। निकिता ने एनआइटी रायपुर से आर्किटेक्ट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनके पिता शरद पंचाल भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत हैं और मां समाजसेविका हैं। निकिता घर में पार्टी का आयोजन कर ग्राहक बनाने का काम करती थी। युवती ड्रग्स पार्टी में ड्रग्स की सप्लाई करती थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि पार्टी में ड्रग्स की सप्लाई करने वाली कई और युवतियों के नाम सामने आएंगे।
पुलिस अब तक ड्रग्स सप्लाई मामले में 12 लोगों को गिफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित निकिता पंचाल आशीष जोशी के साथ पार्टी का आयोजन करती थी। निकिता पिछले कई साल से यह काम कर रही थी। कारोबार को बढ़ाने के लिए वह युवाओं को नशे का आदी बनाती थी।
शुरूआती पूछताछ में उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। बाद में धीरे-धीरे ड्रग कारेाबार में लिप्त होने की बात स्वीकार करने लगी। पुलिस अब निकिता से संपर्क रखने भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर के युवक-युवतियों के मोबाइल नंबर के साथ ही कॉल डिटेल खंगाल रही है। कोकीन की आदी बनाने के लिए निकिता युवकों को पहले बड़ी चालाकी से उधार में कोकीन देती थी।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये