भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रायगढ़ द्वारा वृद्धाश्रम में हाइजिन किट का वितरण…
रायगढ़ : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ (छ.ग.) व समाज कल्याण रायगढ़ के द्वारा संचालित पहाड़ मंदिर रोड कौहाकुण्डा रायगढ़ स्थित वृद्धाश्रम में (वर्तमान) 10 पुरुष और 27 महिलायें निवासरत हैं।
सचिव/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार श्री संतोष अग्रवाल प्रबंध समिति सदस्य राज्य शाखा रायपुर (छ.ग.), श्री मुकेश शर्मा प्रबंधक रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर रायगढ़ की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. सुषमा पटेल जिला समन्वयक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ (छ.ग.) द्वारा भारतीय रेडक्रॉस राज्य शाखा रायपुर (छ.ग.) से प्राप्त हाइजिन किट का वितरण आश्रम में निवासरत् वृद्धजनों को किया गया। उक्त कार्यक्रम में रेडक्रॉस एवं वृद्धाश्रम के सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम समाप्ति पश्चात् सुश्री डॉ. सुषमा पटेल द्वारा आश्रम में निवासरत् महिला एवं पुरूषों के कक्ष का निरिक्षण पश्चात् उन लोगों से हाल-चाल पूछकर उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण किया गया।