बेलगहना कोटा: बच्चा नहीं होने पर अक्सर वाद विवाद, गुस्साए पति ने पत्नी पर पर डंडे से किया वार सिर और शरीर पर चोट लगने से मौत आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- सूचक फगुन सिंह सौता पिता तानूराम उम्र 46 वर्ष साकिन बहरीझरिया चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि इसकी बेटी फुलकुवंर व दमाद साखाराम, बच्चा नहीं होने पर अक्सर वाद विवाद होते थे। दिनांक 28.04.2021 को इसकी बेटी फुलकुवंर व दमाद साखाराम ग्राम परसापानी जाने के लिए निकले थे, वहां रिश्तेदार के घर रूक कर, अगले दिन दिनांक 29.04.2021 के रात्रि 08:00 बजे बघमुड़ा गांव जाने के लिए निकले कि रास्ते में साथ साथ चलने एवं तेज न चलने की बात पर साखाराम ने अपनी पत्नी के साथ विवाद करते हुये, वहां पड़े डण्डे से अपने पत्नी फुलकुवंर के सिर व शरीर के अन्य भाग में वारकर चोट पहुचाया जिससे अगले दिन दिनांक 30.04.2021 के प्रातः कबरीन 11:00 बजे फुलकुवंर सौता की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर रिपोर्ट दर्ज किया गया एवं तत्काल बाद आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त बांस के डण्डे को जप्त कर मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी
साखाराम सौता पिता जनीराम सौता उम्र 30 वर्ष साकिन बहरीझरिया चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये