छत्तीसगढ़

बिलासपुर : अवैध कोयला से भरा ट्रक सहित दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…

बिलासपुर : दिनांक 22.08.2022 को थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिह ,पेट्रोलिग आर.1216 महादेव कुजूर एवं आर.1357राकेश साहू के शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 03 8326 से आरोपी पतासाजी हेतु टाउन व देहात के लिए आरोपी पतासाजी हेतु रवाना हुए थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम गतौरी मे अनिल गोरख के प्लाट में जेसीबी से चोरी का कोयला लोड किया जा रहा है कि सूचना तस्दीक पर सूचना स्थल पर आरोपीयो (1) सुनील जायसवाल पिता जागेश्वर जायसवाल उम्र 35 वर्ष साकिन मोहभटठा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर, (2) विनोद यादव पिता तोफान सिह यादव उम्र 35 वर्ष साकिन आरोन रोड आंगनबाडी के पास अशोक नगर जिला अशोक नगर मध्यप्रदेश द्वारा जेसीबी से ट्रक में चोरी का कोयला लोड करते हुए मिले कोयला लोड करने वाले ट्रक क्रमांक MP09HH 5223 बारह चक्का वाली ट्रक के ड्रायवर विनोद यादव पिता तोफान सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी अशोक नगर मध्यप्रदेश को धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया नोटिस के जवाब में मेरी MP09HH 5223 में लोड कोयला का कोई बिल्टी कागजात नही है।

कि ट्रक में लोड किया हुआ कोयला चोरी की संपत्ति होने के संदेह का होना पाये जाने से जेसीबी चालक सुनिल जायसवाल के मौके पर मेमोरेंडम कथन समक्ष गवाह लिया गया कथन के आधार पर मुताबिक जप्ती पत्रक के एक ट्रक क्रमांक MP09HH 5223 में चोरी का कोयला लोड ट्रक सहित कुल वजन 17 टन कीमती जुमला करीब 25 लाख रूपये एवं एक जेसीबी 3 डीएक्स चेचिस नं RJ30XSSL02773237 कीमती करीब 26 लाख को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया आरोपियों को धारा-41(1-4) जा.फौ./379, 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है। कार्यवाही के दौरान गतौरी मे ही एक प्लांट मे अलग-अलग ढेर मे रखा कोयला करीब 110 टन कीमती करीब 4.40 लाख को अलग-अलग ढेर मे रखे मिला जिसमे संबंध मे आसपास के लोगो से पूछताछ पर कोई जानकारी नही मिली तथा प्लांट का मालिक भी उपस्थित नही मिला जिसे मौके पर धारा 102 जाफौ मे जप्त किया गया है जिसकी जांच हेतू खनिज विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है ।

नाम आरोपी:- (1) सुनील जायसवाल पिता जागेश्वर जायसवाल उम्र 35 वर्ष साकिन मोहभटठा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर,

(2) विनोद यादव पिता तोफान सिह यादव उम्र 35 वर्ष साकिन आरोन रोड आंगनबाडी के पास अशोक नगर जिला अशोक नगर मध्यप्रदेश

जप्ती:- एक ट्रक क्रमांक MP09HH 5223 में चोरी का कोयला भरा ट्रक सहित कुल वजन 17 टन कीमती जुमला 25 लाख रूपये एवं एक जेसीबी 3 डीएक्स चेचिस नं RJ30XSSL02773237 कीमती 26 लाख को जप्त ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!