दंतेवाड़ा : बढ़ता विश्वास-बदलता दंतेवाड़ा : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की एक पहल ने 265 से अधिक परिवार में भर दी रोशनी
दंतेवाड़ा,16 अक्टूबर 2020 / जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने महज तीन माह में बदल दी चिकपाल की तस्वीर।जी हां छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 400 किमी दूर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर स्थित चिकपाल गांव, दूरस्थ और घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शुमार है, जहां पहुँचना मात्र बेहद ही कठिन था, नक्सल हिंसा के भय से काँपने को मजबूर यहाँ के परिवार की आंखे विकास देखने को तरस रही थी। सुनकर भले अचरज लगे मगर यकीन मानिए आजादी के सात दशकों के बाद भी इस गाँव ने बिजली का बल्ब तक नहीं देखा था। उस चिकपाल गांव में आज ना केवल रौशनी बिखर रही है बल्कि विकास के दम पर लोग भयमुक्त भी हो रहे हैं। जिस चिकपाल पहुँचने के लिए कई किमी पैदल सफर करना पड़ता था, आज वहां सड़क निर्माण हो गए हैं जिनसे चिकपाल पहुंच पाना अब बेहद आसान हो चुका है।