छत्तीसगढ़

CYBER SAFETY : बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस की आमजनो से अपील, अब निशाने पर है आपका फेसबुक अकाउण्ट, जानिए कैसे बचायें अपने फेसबुक अकाउंट…

बलरामपुर रामानुजगंज :- वर्तमान में सोशल मीडिया के उपयोग ना सिर्फ एक दूसरे से जुड़ने के लिए किया जा रहा है बल्कि इसका इस्तेमाल अपराधी भी कर रहे हैं, वर्तमान में फेसबुक, इन्स्टाग्राम व्हाटसैप पर कई ऐसे अपराध प्रकाश में आए है जिससे सावधान रहना जरूरी है तथा इससे बचने के कुछ सामान्य उपाय है ।

फेसबुक पर डूप्लिकेट अकाउण्ट या हैक किये जाने से कैसे बचेंः आप अपने फेसबुक का पासवर्ड अपना मोबाईल नम्बर, सरनेम, अपना नाम, जन्मतिथि पर ना रखें अन्यथा आपका फेसबुक अकाउण्ट हैक होने की संभावना सबसे ज्यादा है।

अपने फेसबुक प्रोफाईल व प्रोफाईल पिक्चर को लाॅक करे, एवं साथ ही अपने फ्रेण्ड लिस्ट को (ओनली मी) हाईड करें। स्कैमरर्स द्वारा फेसबुक पर उन्ही लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जिनके फ्रैण्ड लिस्ट की सूची पब्लिक के लिए उपलब्ध है।

फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से किसी भी अनजान व्यक्ति से चैट ना करें। ऐसे व्यक्ति आपको मैसेंजर पर अश्लील वीडियो भेजकर या आपसे अभद्र चैट करने के बाद आपकी चैट की स्क्रीन शॉट को आपके फ्रैण्ड लिस्ट में भेजकर आपकी बदनामी करा सकते हैं, आपके द्वारा किये गए वीडियो काॅल को रिकाॅर्ड कर सोशल मीडिया या यूट्यूब पर डाल देते हैं या एैसा नहीं करने के लिए आपसे मोटी रकम वसूल करते हैं।

ऑनलाइन ठगों का गिरोह फेसबुक पर किसी भी व्यक्ति की प्रोफाईल फोटो डाउनलोल कर उसकी नकली प्रोफाईल तैयार कर रहे है तथा उसके फ्रेण्ड लिस्ट में जुड़े फेसबुक मित्रों से इमरजेंसी, मजबूरी, अचानक स्वास्थ्य खराब होने/दुर्घटना होने या किसी अन्य प्रकार से सहानुभूति पाकर फोन पे या गुगल पे के माध्यम से पैसे की मांग करना।

यह जानकारी आपके लिए अत्यंत आवश्यक है, साथ ही आपसे जुड़े सभी को सुरक्षित करें, पोस्ट को अधिक से अधिक लाईक, शेयर करें इन्टरनेट का सही इस्तेमाल करें तथा अपराध से संबंधित जानकारी अपने नजदीकी थाने में अवश्य दर्ज करायें ।

रामकृष्ण साहू (भापुसे)
(पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज)
द्वारा जनहित में जारी
मो.नम्बर-9479193899

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!