छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा : लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 02 आरोपी चढे बलौदा पुलिस के हत्थे…

जांजगीर-चांपा : प्रार्थिया कमलेश सोनी द्वारा थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके ससुर एंव देवर को व्यवसाय के लिये पैसों की जरूरत पडने पर लोन के लिये बतायी थी। इनके ससुर द्वारा लोन के संबध में जांजगीर के किसी व्यक्ति से चर्चा किये थे। माह अगस्त 2022 में दो व्यक्ति संतोष सोनी एवं शाषिकांत नागवंषी इनके घर आये और जमीन संबधी कागजात दिखाने को बोले तब प्रार्थिया के द्वारा अपने ससुर के समक्ष आबादी भूमि की पर्ची लेकर आयी आरोपी लोग जमीन संबधी पर्ची एंव कागजात की फोटो मोबाईल से खीचे फिर वहां से चले गये फिर 3-4 दिन पश्चात संतोष सोनी पीडिता के घर अकेला आया तथा लोन की प्रोसिजर को आगे बढाने के लिये पैसा लगेगा कहने पर

दिनांक 17.08.22 को प्रार्थिया के देवर शैलेन्द्र सोनी के द्वारा बलौदा स्थित भारतीय स्टेट बैंक कियोस्क शाखा से संतोष सोनी के खाता में 15 हजार रूपये ट्रांसफर किये एवं दूसरे दिन पुनः संतोष सोनी एंव शशी नागवंषी प्रार्थिया के घर पर आकर 10 हजार रूपये की मांग किये तब प्रार्थिया द्वारा अपने देवर के सामने 10 हजार रूपये संतोष सोनी को दिये फिर आरोपी लोग प्रार्थिया को 10-12 दिन बाद फिनोवा कैपिटल फाईनेस बैक जांजगीर से आपका 20 लाख रूपये का लोन दिला देगे कहकर चले गये 10 दिन बाद भी प्रार्थिया के पास कोई लोन संबधी दस्तावेज नही आने पर प्रार्थिया से संतोष सोनी के द्वारा वेरिफिकेशन के लिए पैसा लगता है बोलते हुए 4500 रूपये की मांग करने पर इनके ससुर द्वारा बैंको से पता करने पर पता चला कि लोन में काई वेरिफिकेषन शुल्क नही लगता तब पीडिता को अहसास हुआ कि संतोष सोनी एंव शषी नांगवंषी लोन दिलाने के नाम पर प्रार्थिया से 25,000 रूपये की ठगी किये है।

विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना बलौदा से टीम गठित कर आरोपियों के रायगढ व जांजगीर में होने की सूचना प्राप्त होने पर दबिश देकर आरोपी संतोष कुमार सोनी उम्र 42 वर्ष को रायगढ से तथा आरोपी शषी कांत नागवंषी उम्र को जांजगीर से गिरफ्तार कर दिनांक 01.12.22 को न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!