Crime News: फेसबुक पर दोस्ती कर वायरल की अश्लील फोटो, आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ़्तार….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- पीड़ित महिला से 2018 मे सोशल मीडिया फेसबुक मे आरोपी से परिचय के बाद आरोपी ने पीड़ित महिला के भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए अश्लील फोटो वायरल कर दिया, परिचित, रिश्तेदारो को गलत मेसेज कर दिया था,जिससे महिला को अपरिचित लोग भी घर गलत काम के लिए तंग करने लगे. महिला आहत होकर तंग आ गई थी, आत्मघाती कदम भी उठा सकने की बात थाना प्रभारी से कहने लगी थी,
lock down मे आरोपी अपना लोकेशन चेंज कर रहा था. साइबर सेल से ज़ब लोकेशन सही रूप से तोरवा पुलिस को मिला. तत्काल पुलिस टीम हज़ारो किलोमीटर दूर जाके उत्तरप्रदेश बरेली से आरोपी को गिरफ्तार किया.
आरोपी…..
इमरान हुसैन पिता साबिर 28 साल होशंगाबाद हाल मुकाम उत्तरप्रदेश बरेली…
घटना मई 2018…..
2020 मे रिपोर्ट पीड़िता द्वारा दर्ज़ कराया गया…
सराहनीय कार्य… टीम
प्र. आर.सोभित कैव्रत, आर. धर्मेंद्र (साइबर सेल )
आर अविनाश पांडे
आर संतोष श्रीवास्
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये