छत्तीसगढ़
15 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी आरोपी को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
जशपुर : प्रार्थी दोनातुस मिंज उम्र 45 साल निवासी छोटा गलौंडा थाना सिटी कोतवाली जशपुर की रिपोर्ट पर आरोपी सजीवन खलखो उर्फ फिसोहा उम्र 40 साल निवासी चैली टांगरटोली चौकी लोदाम के विरूद्ध थाना जशपुर में अपराध क्रमांक 175/2007 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त आरोपी करलीना खेस की हत्या कर फरार हो गया था।
उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय में चालान पेश किया गया था, जिस पर माननीय न्यायालय के द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही थी, पता-तलाश दौरान मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये सजीवन खलखो उर्फ फिसोहा को ग्राम कुटरूंगी थाना डुमरी जिला गुमला (झारखंड) से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त आरोपी *अपना नाम पता बदलकर चरवाहा का काम कर रहा था।