चिटफंड कंपनी के अन्तर्राज्यीय आरोपी को जिला-बांसवाड़ा(राजस्थान) से जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

जशपुर :- सांई प्रसाद प्रोपर्टीज लिमिटेड कंपनी के द्वारा लोगों से धोखाधड़ी कर कंपनी में पैसा जमा करने की शिकायत प्राप्त होने पर थाना-सन्ना जिला जशपुर (छ0ग0) में अपराध क्रमांक 25/2018 धारा 420,120(बी) भा.द.सं. एवं छ0ग0 निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधि0 2005 की धारा 9,10 के तहत आरोपी-बालासाहेब केशव राव भापकर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान सूचना मिली कि आरोपी बाला साहेब केशव राव भापकर का थाना-गड़ी जिला-बांसवाड़ा (राजस्थान) के अपराध क्रमांक 275/2018 धारा 406 भा.द.सं. के प्रकरण में जिला जेल बांसवाड़ा (राजस्थान) में निरूद्ध है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आरोपी को जिला जेल बांसवाड़ा (राजस्थान) से जिला-जशपुर (छत्तीसगढ) लेकर आने हेतु मान्नीय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय बगीचा से आरोपी का प्रोटेक्शन वारंट जारी कराकर जिला स्तरीय गठित टीम द्वारा दिनांक 22-02-2021 को आरोपी को लेने हेतु राजस्थान रवाना होकर मान्नीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय गड़ी (राजस्थान) से अनुमति प्राप्त कर आरोपी को जिला कारागृह बांसवाड़ा (राजस्थान) से प्राप्त कर सुरक्षापूर्वक दिनांक 26-02-2021 को थाना-आस्ता जिला-जशपुर(छ0ग0) लाया गया एवं थाना सन्ना के अपराध क्रमांक 25/2018 धारा 420, 120(बी) भा.द.सं. एवं छ0ग0 निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधि0 2005 की धारा 9, 10 में आरोपी – बाला साहेब केशव राव भापकर को दिनांक 26-02-2021 को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27-02-2021 को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी को जिला जेल बांसवाड़ा(राजस्थान) से जिला जशपुर(छत्तीसगढ़) लाने में निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव थाना प्रभारी-आस्ता, आरक्षक जगनारायण प्रसाद, शरद कुमार भगत का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये